सचिन को संन्यास लेने के लिए नहीं कहाः पाटिल

सचिन तेंडुलकर
इमेज कैप्शन, सचिन ने आखिरी शतक 2011 में केप टाउन में लगाया था

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को स्पष्टीकरण देनी पड़ी है.

बीसीसीआई ने इन खबरों का खंडन किया है कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर से मिल कर कहा कि वो 200वें टेस्ट मैच के बाद अपने भविष्य पर विचार करें.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा, "इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है. हमने तेंदुलकर और पाटिल दोनों से बात की है. उनके बीच ऐसी कोई बात नहीं हुई."

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर से कहा है कि नवंबर में वेस्ट इंडीज़ के साथ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में अपना 200वां टेस्ट मैच पूरे होने के बाद वह अपने भविष्य के बारे में सोचें. लेकिन पाटिल ने भी इन खबरों को निराधार बताया है.

अटकलें लग रही हैं कि वेस्ट इंडीज़ सिरीज़ के बाद <link type="page"><caption> तेंदुलकर संन्यास</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/09/130906_sachin_tendulkar_cricket_ns.shtml" platform="highweb"/></link> ले सकते हैं.

भविष्य पर अटकलें

पीटीआई के अनुसार पाटिल ने कहा, "<link type="page"><caption> सचिन से मिलना</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/08/130821_sachin_meet_badminton_number_one_pk.shtml" platform="highweb"/></link> हमेशा ही अच्छा लगता है लेकिन मैं उनसे पिछले 10 महीने से नहीं मिला हूं. मैंने उन्हें फ़ोन नहीं किया है, न ही उन्होंने मुझे फ़ोन किया है. हमने कोई चर्चा नहीं की है, यह सब बकवास है."

संदीप पाटिल
इमेज कैप्शन, पाटिल का कहना है कि उनकी सचिन से कोई बात नहीं हुई है

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट इंडीज़ के साथ दो टेस्ट और तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के तय होने के बाद पाटिल तेंदुलकर से मिले थे.

रिपोर्ट में यह भी संकेत थे कि पाटिल ने तेंदुलकर से कहा है कि नवंबर में उनके बहुप्रतीक्षित 200वें टेस्ट के बाद ही चयनकर्ता उनके भविष्य पर फ़ैसला करेंगे.

क्रिकेट के इतिहास में तेंदुलकर सबसे ज़्यादा 198 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

शतकों का रिकॉर्ड

उनके नाम टेस्ट मैचों में 51 शतक बनाने का भी रिकॉर्ड है. एक दिवसीय मैचों से रिटायर हो चुके तेंदुलकर ने 49 वनडे शतक लगाए हैं.

टेस्ट और एक दिवसीय मैच मिलाकर वह शतकों का शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा वह अब तक टेस्ट मैचों में 16,000 रन भी बना चुके हैं.

लेकिन पिछले कुछ सालों से <link type="page"><caption> उनका प्रदर्शन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/09/130902_tendulkar_retire_ap.shtml" platform="highweb"/></link> अपने स्तर के अनुरूप नहीं रहा है. भारत में खेले गए पिछले 10 मैचों में उन्होंने सिर्फ़ दो हाफ़ सेंचुरी बनाई हैं.

पिछला शतक उन्होंने 2011 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ केप टाउन में लगाया था. फ़िलहाल वह टी20 चैंपियंस लीग में 21 सितंबर को मुंबई इंडियंस की ओर से मेज़बान राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में खेलने की तैयारी कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>