क्या थमने वाला है सचिन का बल्ला?

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

इन दिनों भारत में इस ख़बर का बाज़ार गर्म है कि दुनिया के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते है.

इससे पहले सचिन टवेंटी-टवेंटी, एकदिवसीय और इंडियन प्रीमियर लीग से सन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके है. इतना ही नही सचिन इस साल मुंबई इंडियन की तरफ से आखिरी बार चैंपियंस लीग खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे.

<link type="page"><caption> सचिन तेंदुलकर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130805_sachin_tendulkar_parliament_an.shtml" platform="highweb"/></link> अभी तक 198 टेस्ट मैच खेल चुके है. उनके बल्ले से 51 शतकों सहित 15837 रन निकले हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सचिन तेंदुलकर की भारतीय टीम में मौजूदगी बहुत अहम है.

माना जा रहा है कि <link type="page"><caption> भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/08/130802_bcci_sc_appeal_fixing_dil.shtml" platform="highweb"/></link> की कोशिश है कि मास्टर ब्लास्टर भारत में अपना 200वां टेस्ट मैच भारत में ही खेलें.

ये देखते हुए बीसीसीआई वेस्टइंडीज को भारत में दो टेस्ट मैच और एकदिवसीय सिरीज खेलने के लिए भारत में बुलाना चाहती हैं.

मार्केटिंग का निर्णय

इसे लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा कहते हैं, “मुझे लगता है कि यह योजना सिर्फ <link type="page"><caption> सचिन तेंदुलकर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130424_sachin_fact_ra.shtml" platform="highweb"/></link> के 200वें टेस्ट मैच को लेकर नहीं है, बल्कि बीसीसीआई का एक मार्केटिंग निर्णय भी है.”

वो कहते हैं, “भारत में पिछले कुछ समय से टेस्ट मैच नही हुए हैं और अगले साल भी लम्बे समय तक भारत में कोई टेस्ट सिरीज़ नही है. इसीलिए बीसीसीआई चाहता है कि <link type="page"><caption> भारतीय क्रिकेट टीम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/06/130606_cricket_ind_southafrica_pic_gallery_ar.shtml" platform="highweb"/></link> जब दक्षिण अफ्रीका का आगामी दौरा करे तो उससे पहले भारत वेस्टइंडीज़ से दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ भारत में खेले.”

अगर वेस्ट इंडीज की टीम भारत का ये प्रस्तावित दौरा स्वीकार नहीं करती हैं तो सचिन अपना रिकार्ड 200वां टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेलेंगे.

इससे पहले कोई भी टीम टेस्ट सिरीज़ के लिए भारत नहीं आ रही है. भारत में पिछली टेस्ट सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल फरवरी और मार्च मे खेली गई थी.

बीबीसीआई की चिंता

सचिन ने अपना अंतिम शतक 2 जनवरी 2011 के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जमाया था.
इमेज कैप्शन, सचिन ने अपना अंतिम शतक 2 जनवरी 2011 के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जमाया था.

जब भारत ने साल 2010-2011 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तब सचिन ने अपने टेस्ट करियर का 50वां और 51वां शतक लगाया था.

यही नहीं, सचिन ने अपना आखिरी शतक 2 जनवरी 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जमाया था और उसके बाद वह 21 टेस्ट मैच खेल चुके है लेकिन शतक नही जमा पाए है.

ऐसे में क्या बीसीसीआई को यह भी चिंता है कि जिस तरह भारत के महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने मैदान में उतरे बिना ही संन्यास का एलान कर दिया, तो कहीं सचिन भी वैसा ना करें और अगर करें तो कम से कम भारत में अपने करोड़ों चाहने वालो के बीच करें.

उनके चाहने वालों का सचिन पर इतना हक़ तो है ही कि जब वह टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहें तो दर्शक उनके सम्मान में स्टेडियम से खड़े होकर उनका अभिवादन करें और तालियों के साथ उन्हें विदाई दें. अब यह बात अलग है कि द्रविड़ और लक्ष्मण ने टेस्ट टीम में चुने जाने के बावजूद संन्यास का निर्णय लिया था.

मुंबई की मांग

सचिन को भारतीय संसद के उच्च सदन का सदस्य नामित किया गया है.
इमेज कैप्शन, सचिन को भारतीय संसद के उच्च सदन का सदस्य नामित किया गया है.

सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच को लेकर आकाश चोपड़ा कहते है कि <link type="page"><caption> सचिन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/02/130208_sachin_tendulkar_pn.shtml" platform="highweb"/></link> अगर भारत में इस सम्मान को हासिल करते हैं तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता. यह सम्मान उन्हें कोलकाता या मुंबई में भी मिल सकता है लेकिन अगर मुंबई में मिले तो कहना ही क्या.

वही <link type="page"><caption> सचिन तेंदुलकर के सन्यास</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/12/121223_sachin_retirement_reactions_vv.shtml" platform="highweb"/></link> के निर्णय को लेकर आकाश चोपड़ा मानते है कि सचिन ने पिछले दिनों कहा है कि वह इस बारे में सोच ही नहीं रहे हैं. वह एक-एक टेस्ट मैच को लेकर रणनीति बनाते हैं.

वैसे भी जिस खिलाड़ी ने पिछले दिनों पूरे साल क्रिकेट खेली हो उसे ज़रूर आगे भी खेलना चाहिए. भारत को अगले साल दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड जैसे देशों में खेलना है जहां सचिन का अनुभव भारत के बेहद काम आ सकता है.

तो रिकॉर्ड के बादशाह सचिन तेंदुलकर अब कहां अपना 200वां टेस्ट मैच खेलते है, इसके लिए थोडा इंतजार करना होगा क्योंकि भारत दौरे के लिए अभी वेस्टइंडीज़ की सहमति ज़रूरी है जो शायद सहमत भी हो जाए लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो अभी दक्षिण अफ्रीका दौर पर खेले जाने वाले मैचों की सहमति को लेकर है. अभी बीसीसीआई और दक्षिण अफ्रीका बोर्ड के बीच असहमति है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>