संसद पहुंचे सचिन, हाथ मिलाने की होड़

राज्यसभा के लिए मनोनित हुए क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को संसद पहुंचे.
सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी थीं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सचिन ने अपनी सीट पर बैठने से पहले कुछ सांसदों से हाथ मिलाया और फिर मशहूर गीतकार और राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर से बातचीत में मशगूल हो गए.
राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी ने जब भारतीय क्रिकेट टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी तो सचिन ने भी मेज़ थपथपाकर टीम को बधाई दी.

बीच में जब कुछ देर के लिए राज्यसभा स्थगित हुई तब भी कुछ सांसद सचिन से हाथ मिलाने उनके पास आए. अंजलि ने राज्यसभा की गैलरी से सदन की कार्यवाही देखी. इसके बाद सचिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास गए और उनसे हाथ मिलाया.
सचिन को पिछले साल राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था.
पिछले साल सचिन तेंदुलकर ने राज्य सभा सांसद की हैसियत से भारतीय खेलों पर एक दृष्टिपत्र (विज़न डॉक्यूमेंट) तैयार किया था और इसे तत्कालीन खेल मंत्री अजय माकन को सौंपा था.
भारतीय खेलों के लिए भविष्य की योजनाओं पर भी सचिन तेंदुलकर ने दो पेज के के एक साथ-साथ स्लाइड शो सौंपा था. सचिन तेंदुलकर ने सुझाव दिया था कि भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे अनिवार्य स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बना दिया जाए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












