कोहली होंगे कप्तान, पुजारा और रहाणे टीम में

ज़िम्बाब्वे के दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया है.
उनकी जगह विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे. धोनी के अलावा ईशांत शर्मा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को भी आराम दिया गया है.
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह मिली है, जबकि मुरली विजय को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
परवेज़ रसूल, जयदेव उनाडकट और मोहित शर्मा को भी टीम में जगह मिली है.
भारत को ज़िम्बावे दौरे पर पाँच एक दिवसीय मैच खेलने हैं. इस समय भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ में है, जहाँ वो त्रिकोणीय एक दिवसीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.
इस प्रतियोगिता की तीसरी टीम श्रीलंका है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले मैच में ही कप्तान धोनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद वे इस प्रतियोगिता से हट गए थे.
भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, अंबटी रायडू, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, विनय कुमार, परवेज़ रसूल, जयदेव उनाडकट और मोहित शर्मा.
<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












