क्रिकेट: रोमांचक मुकाबले में भारत की हार

रोमांचक मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ ने एक विकेट से ये मैच जीता
इमेज कैप्शन, रोमांचक मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ ने एक विकेट से ये मैच जीता

किंग्सटन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए त्रिकोणीय श्रंख्ला के दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को एक विकेट से हरा दिया है.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे वेस्टइंडीज ने नौ विकेट के नुकसान पर और 16 गेंद शेष रहते ही पा लिया.

वेस्टइंडीज ने रविवार को त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों का योगदान दिया.

सुरेश रैना ने 44, दिनेश कार्तिक ने 23 और महेंद्र सिंह धोनी ने 27 रनों का योगदान दिया.

वहीं वेस्टइंडीज की ओर से रोच, बेस्ट और सामी ने दो-दो विकेट लिए.

<link type="page"><caption> (मैच का स्कोर देखने के लिए क्लिक करें)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130630_cricket_india_west_indies_vt.shtml" platform="highweb"/></link>

रोहित शर्मा ने शानदार 60 रन बनाए
इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने शानदार 60 रन बनाए

वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान ड्वेन ब्रावो ग्रोइन चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल सके. उनकी जगह किरोन पोलार्ड कप्तानी कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज की ओर से रवि रामपाल भी टखने की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो पाए.

इन दो चोटिल खिलाड़ियों की जगह टिनो बेस्ट और डेवन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया. वहीं भारत ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्राइड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> या <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/#!/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फॉलो कर सकते हैं )</bold>