आख़िरकार जीत ही गया भारत

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली
इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक बनाया.

कप्तान विराट कोहली के शतक और गेंदबाज़ों के शानदार प्रर्दशन की बदौलत भारत ने त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में वेस्टइंडीज़ को 102 रन से हरा दिया है.

बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 39 ओवर में जीत के लिए 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम 34 ओवर में 171 रन ही बना पाई.

भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 311 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया.

टूर्नामेंट में ये भारत की पहली जीत है. इससे पहले भारत वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के साथ मैच में हार गया था.

कोहली का शतक

त्रिनिदाद में खेले गए मैच में मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर फ़ील्डिंग करने का फैसला किया.

भारत के चोटी के तीनों बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को मज़बूत शुरुआत दी. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 46 और शिखर धवन ने 69 रन बनाए. दोनो ने पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की.

भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन कप्तान कोहली ने बनाए. धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 83 गेंदों में 13 चौक्कों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाए. वे भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर में आउट हुए. कोहली और आर अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 90 रन जोड़े.

कोहली मैन ऑफ़ द मैच बने.

भारत की जीत में उसके गेंदबाज़ों की भी अहम भूमिका रही.
इमेज कैप्शन, भारत की जीत में उसके गेंदबाज़ों की भी अहम भूमिका रही.

वेस्टइंडीज़ की पारी

भारत के विशाल स्कोर के दबाव में वेस्टइंडीज़ शुरु से ही दबाव में आ गया जिसका पूरा फ़ायदा भारतीय गेंदबाज़ों ने उठाया.

मेज़बान टीम के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल मात्र 10 रन ही बना पाए और तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. ड्वेन ब्रावो का दूसरा विकेट भी भुवनेश्वर कुमार ने ही झटका.

वेस्टइंडीज़ की पारी के 10वें ओवर के बाद बारिश की वजह से मैच लगभग डेढ़ घंटा रोकना पड़ा. बारिश के बाद वेस्टइंडीज़ को 39 ओवर में 274 रन का संशोधित लक्ष्य मिला.

मैच दोबारा शुरु होते ही वेस्टइंडीज़ के तीन विकेट महज़ पांच रन के अंतर पर आउट हो गए और टीम दबाव में आ गई. हालांकि सुनील नरेन और केमार रोच ने पारी संभालने की कोशिश की और नवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के सामने वे टिक नहीं पाए और पूरी टीम 34 ओवर में 171 रन बनाकर आउट हो गई.

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने तीन-तीन और इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.

जीत के साथ ही भारत की फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरक़रार हैं.

श्रृखंला में तीसरी टीम श्रीलंका है. भारत और श्रीलंका दोनो के ही अब पांच-पांच अंक हैं लेकिन श्रीलंका का रन रेट भारत से बेहतर है. वेस्टइंडीज़ अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)