डेविड वार्नरः पहले एशेज टेस्ट तक निलंबित

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच तक के लिए निलंबित कर दिए गए हैं. उन पर कथित तौर पर एक पब में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट के साथ हाथापाई करने का आरोप है.
बर्मिंघम के एक पब में हुई इस हाथापाई की घटना के बाद 26 साल के वार्नर पर 7000 पाउण्ड का जु्र्माना लगाया गया है.
इसका मतलब कि अब वे चैंपियंस ट्राफी के शेष मैचों में आस्ट्रेलिया की ओर से नहीं खेल पाएंगें.
यही नहीं, वार्नर समरसेट और वर्कशायर के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैचों का हिस्सा नहीं रहेंगे. मगर वे 10 जुलाई से होनेवाले पहले एशेज टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे
हाथापाई
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी उस समय ‘वाल्कअबाउट’ पब में मौजूद थे जब सलामी बल्लेबाज वार्नर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज रूट से कथित तौर पर हाथापाई की थी..
बीबीसी रेडियो 5 लाईव के पैट मर्फी का कहना हैः “ मेरे हिसाब से बर्मिंघम के एक बार में यह घटना लगभग 02.00 (बीएसटी) बजे घटी थी.”
उन्होंने उस दिन की घटना के बारे में आगे बताया, “उस बार में एक निजी वीआईपी एरिया था. वहां आस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी मौजूद थे. उनसे कुछ दूर पर इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी जोए रुट, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स खड़े थे. वे लोग आपस में मजाक कर रहे थे. उन्होंने कुछ अजीब किस्म के विग पहन रखे थे.”
पैट मर्फी ने कहा, “मैं समझ सकता हूं कि वार्नर को उनकी बातें सुनकर गुस्सा आ गया होगा. वे रुट की ओर लपके और उसकी ठोड़ी पर मुक्का जमा दिया.”
मर्फी ने कहा कि यह सब अचानक हुआ. ये देखकर ब्रॉड आगे आए और रूट के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, ‘चलो, अब होटल वापस चलते हैं.’.
पाबंदियां

वार्नर अब तक आस्ट्रेलिया की ओर से 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
इस वाकये के बाद उन्हें बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर कर दिया गया.
आस्ट्रेलिया टीम से उनको निलंबित कर दिए जाने का आशय यह लगाया जा रहा है कि ट्रेंट ब्रिज में होने वाले पांच दिवसीय एशेज सीरिज के शुरु होने तक वे किसी और मैच में खेल नहीं पाएंगे.
आईपीएल में वार्नर दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
खराब फार्म

आईपीएल के मैचों और आस्ट्रेलिया के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए पिछले नौ पारियों में वे खराब फार्म में नजर आए.
डेविड वार्नर के खिलाफ मामले की सुनवाई मेलबोर्न में टेलीकांफ्रेंस के जरिए की गई.वार्नर के मामले पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट के अनुशासनात्मक मामलों के अधिकारी माननीय न्यायमूर्ति गार्डन लुईस ने कार्रवाई की.
वार्नर पर इस तरह का यह पहला आरोप नहीं है.पिछले महीने उन पर तब जुर्माना लगाया गया था जब वे आस्ट्रेलियाई पत्रकार के साथ ट्विटर पर बातचीत के क्रम में कुछ बुरा भला बोल दिया था. तब उन पर 3,700 पाउण्ड का जुर्माना लगाया गया था.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में अपने खिलाड़ियों को किसी तरह के आरोप से दूर रखा है.
ईएसबी ने एक बयान में कहा, “पूरी जांच पड़ताल के बाद इंग्लैंड की प्रबंधन टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी इस घटना के लिए किसी भी तरीके से जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने न तो हमला किया था, न ही जवाबी कार्रवाई की थी.”
इस सिलसिले में इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रॉड ने स्काई स्पोर्टस से अपनी बात शेयर की. उन्होंने कहा, “ हमने कुछ भी गलत नहीं किया. हम इस बात से पूरी तरह वाकिफ थे कि हम अपनी टीम के लिए खेलने आए हैं.”
( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












