ट्विटर पर अभद्र टिप्पणियों पर घिरे वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बैट्समैन डेविड वार्नर से उनके ट्विटर एकाउंट पर पत्रकारों के प्रति अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए सफ़ाई मांगी गई है.
<link type="page"><caption> क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130325_india_australia_record_da.shtml" platform="highweb"/></link> वार्नर के ट्विटर एकाउंट की टिप्पणियों की जांच कर रहा है.
न्यूज़ लिमिटेड के रॉबर्ट क्रेडॉक के <link type="page"><caption> आईपीएल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130517_ipl_controversy_cricket_vr.shtml" platform="highweb"/></link> की आलोचना के बाद वार्नर के एकाउंट में की गई कुछ टिप्पणियों में अभद्र भाषा का इस्तेमाल है.
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के ओपनर, 26 वर्षीय वार्नर आईपीएल की टीम <link type="page"><caption> दिल्ली डेयरडेविल्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130504_ipl_sunrisers_sm.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए खेलते हैं.
छवि की चिंता
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि वह इस “मामले की गहराई से जांच” के बाद ही कोई टिप्पणी करेगा.
ट्वीट्स में जिस दूसरे रिपोर्टर, मेलकम कॉन, का ज़िक्र किया गया है उन्होंने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बारे में बताया है.
कॉन का कहना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में वार्नर से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.
कॉन के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनसे कहा है वह सोशल मीडिया वेबसाइट पर “इस्तेमाल की गई भाषा से दुखी” है.
उन्होंने कहा, “मैं भाषा की स्वतंत्रता के पक्ष में हूं. मैं इस मामले को ख़त्म करके ख़ुश रहूंगा. मुझे नहीं लगता कि अपनी राय ज़ाहिर करने में कोई बुराई है, लेकिन मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की स्थिति समझ सकता हूं.”
कॉन के अनुसार, “उन्हें (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को) अपनी छवि की काफ़ी चिंता है. यह बहुत ख़राब लगता है कि जब कोई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ख़राब भाषा का इस्तेमाल करता है. ख़ासतौर पर तब जब 1,89,000 लोग उसे फॉलो कर रहे हों.”
हाल ही में एशेज़ टेस्ट सीरिज़ के लिए घोषित ऑस्ट्रेलिया की टीम में वार्नर का नाम भी है. यह टेस्ट सीरीज़ ट्रेंट ब्रिगेड में 10 जुलाई से शुरू हो रही है.
वार्नर ने 19 टेस्ट में तीन शतक मारे हैं और उनका औसत 39.46 है.
उन्हें कभी-कभी बॉलिंग का मौका भी दिया जाता है. टेस्ट में उन्होंने जो चार विकेट लिए हैं उनमें साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और वेस्ट इंडीज़ के डेरेन ब्रावो शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












