मुंबई इंडियंस बना आईपीएल 6 का चैम्पियन

मुंबई इंडियंस पहली बार आईपीएल विजेता बना है.
इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियंस पहली बार आईपीएल विजेता बना है.

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 23 रनों से हराकर आईपीएल 6 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.

कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में आईपीएल 6 के फ़ाइनल मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन चेन्नई की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता है.

<link type="page"><caption> तस्वीरों में मुंबई की जीत का जश्न</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/05/130526_ipl_win_celebration_gallery_akd.shtml" platform="highweb"/></link>

फाइनल में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मुंबई इंडियंस के पोलार्ड को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने 32 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली थी.

वहीं मुंबई इंडियंस के 148 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके नौ बल्लेबाज़ महज़ 99 रन के स्कोर पर पैविलियन लौट गए.

मुंबई की तरफ़ से मलिंगा, हरभजन और जॉनशान ने शानदार गेंदबाज़ी की . तीनों ही गेंदबाज़ों ने दो-दो विकेट लिए.

मुंबई की पारी

इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि मुंबई को शुरु में ही झटके लगे और उसके तीन विकेट जल्दी जल्दी गिर गए, लेकिन पोलार्ड की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत उसने नौ विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए. पोलार्ड ने 32 गेंदों पर शानदार साठ रन बनाए.

मुंबई की ओर से ड्वेन स्मिथ पहले ओवर और आदित्य तारे दूसरे ओवर तक वापस पवेलियन लौट चुके थे. कप्तान रोहित शर्मा भी चौथे ओवर में मॉर्कल की गेंद का शिकार हो गए. वे केवल दो रन ही बना सके.

दोनों टीमों ने फाइनल के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया था यानी सचिन तेंदुलकर इस मैच में नहीं खेले. चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की तो रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान थे.

चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन मुंबई का साल 2010 में फ़ाइनल में मुकाबला चेन्नई के ही साथ हुआ था, जिसमें उसे पराजय हासिल हुई थी.

पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शेन वॉटसन को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <itemMeta>hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn</itemMeta> करें .आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)