राजस्थान रॉयल्स की जीत, सनराइज़र्स बाहर

आईपीएल के एलिमिनेटर मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद सनराइज़र्स को चार विकेट से हरा दिया है.
फाइनल में जगह बनाने के लिए अब राजस्थान की टीम का मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के साथ होगा.
बुधवार को दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में जीत के लिए 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 135 रन बनाए और फ़ाइनल में जगह बनाने के एक कदम और नज़दीक पहुंच गए.
टॉस जीतकर मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइज़र्स की टीम, निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुक्सान पर सिर्फ़ 132 रन ही बना पाई.
हालांकि राजस्थान की टीम की अच्छी शुरुआत नहीं हुई और दस ओवर में उसके पांच विकेट सिर्फ़ 57 के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे.
औसत लक्ष्य, धुंआधार बल्लेबाज़ी
लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई ब्रैड हॉज की धुआंधार बल्लेबाज़ी ने रॉयल्स को जीत दिलाई. हॉज ने 29 गेंदों में दो चौक्कों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए.
आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स को 10 रन चाहिए थे. हॉज ने डैरन सैमी की पहली दो गेंदों पर छक्का मार कर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
अब 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरे क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा.
जीतने वाली टीम फ़ाइनल में दो बार के पूर्व चैंपियन चैन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी. पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई को हराकर चैन्नई पांचवी बार फ़ाइनल में पहुंच चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें क्लिक करें <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और क्लिक करें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












