आईपीएल फ़ाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

ipl chennai, चेन्नई
इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियंस बल्लेबाज़ी में भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई और 144 पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई.

दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान में मुंबई इंडियंस को 48 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के फ़ाइनल मुकाबले में पहुंच गई है.

इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार आईपीएल फ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी है.

मंगलवार को खेले गए आईपीएल के इस पहले प्लेऑफ में चेन्नई ने जीत के लिए मुंबई इंडियंस के आगे 193 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 144 रनों पर ऑलआउट हो गई.

हालांकि मुंबई इंडियंस के पास फ़ाइनल मुकाबले में पहुंचने का एक और मौका है. सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले दूसरे क्वालिफायर्स में जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबले मुंबई इंडियंस से होगा और उसमें जीतने वाला आईपीएल के फ़ाइनल में चेन्नई से मुकाबला करेगा.

हसी और रैना की साझेदारी

ipl, आइपीएल
इमेज कैप्शन, चेन्नई की जीत में हसी और रैना की साझेदारी अहम थी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने एक विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे. चेन्नई की तरफ से माइकल हसी और सुरेश रैना की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस बैकफुट पर आ गई और इससे उबर नहीं पायी.

पहली पारी में खचाखच भरे स्टेडियम में ‘मिस्टर क्रिकेट’ के नाम से चर्चित माइकल हसी ने 58 गेंदों में दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 86 रन बनाए.

हसी का अंत तक साथ दिया सुरेश रैना ने जिन्होंने 42 गेंदो में 82 रन बनाए.

दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला मैदान की धीमी पिच पर हसी और रैना की जोड़ी ने आखिरी दस ओवर में 123 रन बनाए. दोनों के सामने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की लय इस कदर बिगड़ी कि एक के बाद एक फुल टॉस गेंद फेंके जाने लगे.

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों में सबसे किफ़ायती प्रदर्शन हरभजन सिंह का ही रहा हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिले. उन्होंने 26 रन दिए. जबकि लसिथ मलिंगा और मिचेल जॉनसन नें बिना किसी सफलता के 45 और 40 रन दिए.

स्मिथ की शानदार पारी

मुंबई इंडियंस की तरफ से ड्वेन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाज़ी की
इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियंस की तरफ से ड्वेन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाज़ी की

मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरूआत करने उतरे ड्वेन स्मिथ ने काफी आक्रमक अंदाज में 28 गेंदो पर 68 रन बनाए लेकिन रविद्र जडेजा की गेंद पर सुरेश रैना के हाथों उनके कैच आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस की पूरी बैटिंग लाइन-अप ही लड़खड़ा गई.

क्षेत्ररक्षण नियमों का फायदा उठाते हुए स्मिथ ने कई हवाई शॉट लगाए. चेन्नई के गेंदबाज़ क्रिस मॉरिस से लेकर मोहित शर्मा तक की गेंदों को स्मिथ ने सीमा रेखा के पार पहुंचाया.

स्मिथ 21 गेंदो में ही अर्धशतक लगा चुके थे, तभी कप्तान धोनी ने रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर गेंद थमाई.

स्मिथ ने अश्विन का स्वागत एक छक्के और उसके तुरंत बाद चौके से किया. दूसरे छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक और स्मिथ के बीच 75 रनों की साझेदारी बनी जिसमें कार्तिक ने सिर्फ नौ रन बनाए थे.

विशालकाय लक्ष्य का पीछा कर रहे मुंबई इडियंस के आखिरी नौ विकेट सिर्फ 57 रन ही जोड़ पाए.

प्रतियोगिता के इस संस्करण में 732 रन बना चुके चेन्नई के माइकल हसी अपने ऑरेंज कैप और 28 विकेट लेने वाले हसी के ही टीम के ड्वेन ब्रावो अपने पर्पल कैप के साथ पैवेलिन लौटे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>