आईपीएल:सनराइज़र्स पहुंचे प्लेऑफ़ में

शिखर धवन
इमेज कैप्शन, शिखर धवन ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर हैदराबाद सनराइज़र्स को बढ़िया शुरुआत दी. (फाइल फोटो)

<link type="page"><caption> आईपीएल 6</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130518_sreesanth_room_laptop_fma.shtml" platform="highweb"/></link> के आखिरी लीग मैच में जीत के साथ ही हैदराबाद सनराइज़र्स ने प्लेऑफ़ में जगह बना ली है.

रविवार को खेले गए दूसरे मैच में <link type="page"><caption> हैदराबाद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130517_ipl_sunrisers_sm.shtml" platform="highweb"/></link> की टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर अगले चरण में पहुंची.

नाइट राइडर्स के 130 रन के जवाब में सनराइज़र्स ने 19वें ओवर में पांच विकेट के नुक्सान पर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

बढ़िया शुरुआत

सनराइज़र्स की सलामी जोड़ी, मैन ऑफ़ द मैच पार्थिव पटेल और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत देते हुए 89 रन जोड़े. पार्थिव पटेल ने 47 और धवन ने 42 रन बनाए. लेकिन 100 के कुल स्कोर पर पार्थिव पटेल के रूप में दूसरा विकेट आउट होने के बाद, अगले तीन विकेट महज़ 12 रन में गिर गए.

जीत के लिए हैदराबाद की टीम को 12 गेंदों में 15 रन की ज़रूरत थी. 19वें ओवर में डैरन सैमी ने इकबाल अब्दुल्ला की गेंदबाज़ी पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी.

<link type="page"><caption> कोलकाता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130507_shahrukhkhan_wankhede_ipl_ks.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए तीन विकेट लेकर इक़बाल अबदुल्ला सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने सात विकेट के नुक्सान पर 130 रन बनाए. युसुफ़ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 29 गेंदों पर 49 रन बनाए जिसमें तीन चौक्के और तीन छक्के शामिल थे. अंकतालिका में टीम सातवें स्थान पर रही.

पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैदराबाद सनराइज़र्स की जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने से चूक गई.

डेयरडेविल्स बनाम वॉरियर्स

रविवार को ही एक अन्य मैच में पुणे वॉरियर्स ने <link type="page"><caption> डेल्ही डेयरडेविल्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130421_ipl6_delhi_win_rd.shtml" platform="highweb"/></link> को 38 रनों से हराया.

पुणे में टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी वॉरियर्स की टीम ने कप्तान एरोन फ़िंच और ल्यूक राइट के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 172 बनाए. इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज़ ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया और तीन विकेट भी झटके.

जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट के नुक्सान पर 134 रन पर ही सिमट गई. डेयरडेविल्स के लिए सबसे ज़्यादा, 30 रन, विकेटकीपर मुरलीधरन गौतम ने बनाए.

16 मैचों में चार जीत से आठ अंकों के साथ पुणे वॉरियर्स आठवें और इतने ही मैचों में तीन जीत से छह अंकों के साथ डेल्ही डेयरडेविल्स, सबसे नीचे, नौवें स्थान पर रही.

मंगलवार, 21 मई, को दिल्ली के कोटला मैदान में <link type="page"><caption> चैन्नई सुपरकिंग्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130508_chennai_hyderabad_pp.shtml" platform="highweb"/></link> और मुंबई इंडियंस के बीच पहला क्वालीफ़ायर खेला जाएगा. बुधवार को इसी मैदान पर पहले एलिमिनेटर में हैदराबाद सनराइज़र्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा.

पहला क्वालीफ़ायर जीतने वाली टीम फ़ाइनल में पहुंचेगी. फ़ाइनल में दूसरी टीम का फ़ैसला 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला क्वालीफ़ायर हारने वाली और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच मुक़ाबले से होगा.

आईपीएल 6 का फ़ाइनल मुक़ाबला 26 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.