कोलकाता ने दी पंजाब को छह विकेट से मात

मनविंदर बिंसला और इयोन मॉर्गन ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ छह विकेट से आसानी से जीत दिला दी.
कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान पर 10 गेंद रहते ही 150 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. जीत में अहम योगदान बिंसला का रहा जिन्होंने 44 गेंदों पर 51 रन बनाए. मॉर्गन ने उनका बखूबी साथ निभाया और 26 गेंदों पर 42 रन ठोंके.
इन दोनों बल्लेबाजों ने लगभग सात ओवरों में 72 रन बनाए. वहीं 37 रन बनाने वाले जैक कालिस के साथ बिंसला ने 66 रन की अहम साझेदारी निभाई.
इस बार के टूर्नामेंट में ये कोलकाता की तीसरी जीत है जिससे उसे छह अंक हासिल हो गए हैं. हालांकि अंक तालिका में केकेआर अभी सातवें स्थान पर ही है.
चूक पड़ी भारी
वैसे बिंसला अभी अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे कि किंग्स इलेवन पंजाब के मंदीप से उनका कैच छूट गया. शायद यही चूक बाद में पंजाब की टीम को भारी पड़ी.
लेकिन जल्द ही अजहर महमूद ने पंजाब के लिए फटाफट दो विकेट लिए. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को बोल्ड किया और फिर युसूफ पठान को भी चलता किया.
10 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवाने वाली कोलकाता की पारी को इसके बाद बिंसला ने बढ़िया संभाला.
इससे पहले पंजाब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी और उसका प्रदर्शन मिला जुला रहा. हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी रही लेकिन बाद में वे लड़खड़ाते दिखे. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 27 रम एडम गिलक्रिस्ट ने बनाए.












