जन्मदिन पर सचिन फेल, टीम पास

जन्मदिन पर नहीं चले मास्टर ब्लास्टर
इमेज कैप्शन, जन्मदिन पर नहीं चले मास्टर ब्लास्टर

बुधवार को सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन था. ‘बर्थ डे ब्वॉय’ सचिन तेंदुलकर जब आईपीएल के एक मैच के दौरान कौलकाता के ईडेन गार्डेन पर उतरे तो लोगों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया.

उम्मीद थी कि वो अपने 25 वें जन्मदिन का किस्सा दोहराएंगे. लेकिन कोलकाता की पिच और आईपीएल का मैच सचिन के लिए उतना भाग्यशाली साबित नहीं हुआ.

25 वें जन्मदिन के मौके पर सचिन ने शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी.

लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल मैच में वो बोल्ड हो गए. हालांकि उनकी टीम जीत गई.

कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए थे, लेकिन मुंबई इंडियंस ने एक गेंद रहते ही पाँच विकेट से जीत हासिल कर ली.

सचिन सिर्फ़ दो रन ही बना सके. कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलर सुनील नारायण ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया.

मिडिल स्टंप उखड़ा

सचिन के चाहने वालों को उनके खेल से निराशा हुई है
इमेज कैप्शन, सचिन के चाहने वालों को उनके खेल से निराशा हुई है

सचिन के बोल्ड होने के बाद तो जैसे ईडन गार्डेन के दर्शक भी सकते में आ गए.

लोगों ने अपने हाथ में सचिन को उनके जन्मदिन की बधाई देने वाले पोस्टर, बैनर थाम रखे थे.

मैच की शुरुआत से पहले सचिन ने केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया था. सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी थीं.

सचिन की पारी पर हर किसी की निगाहें टिकी थीं. लेकिन मैच के पांचवे ओवर में ही वो आउट हो गए.

नारायण ने ओवर की शुरुआत की और दो गेंद खेलने के बाद तीसरी गेंद पर सचिन का मिडिल स्टंप उखड़ गया.

सचिन बेशक मन मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन उनकी टीम अपनी हार का दाग धोने में कामयाब रही. इससे पहले मुंबई इंडियंस लगातार दो मैचों में हार का सामना कर चुकी थी.

मुंबई की जीत में ड्वेन स्मिथ का खास योगदान रहा. स्मिथ ने 45 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.