धोनी ने हाफ सेंचुरी जड़ चेन्नई को जिताया

महेंद्र सिंह धोनी
इमेज कैप्शन, धोनी की टीम की अब तक छठी जीत

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुश्किल हालात में हाफ सेंचुरी जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत दिला दी.

160 रन के जटिल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में घिरती दिखी लेकिन कप्तान धोनी ने नाबाद 67 रन की पारी खेल कर हर मुश्किल को आसान बना दिया है.

चेन्नई इस जीत के साथ आईपीएल में अपने अब तक के आठ मुकाबलों में से छह को जीत चुकी है.

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआती झटकों से उबारते हुए शिखर धवन ने 63 रनों की बढ़िया पारी खेली. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सनराइजर्स ने छह विकेट खो कर 159 रन का स्कोर खड़ा किया.

भारी पड़ी गलती

शुरू के तीन विकेट जल्दी खोने वाली हैदराबाद की टीम के लिए आशीष रेड्डी ने नाबाद 36 रन बनाए और धवन के साथ 43 रन की साझेदारी निभाई.

आखिरी चार ओवरों में हैदराबाद की टीम ने 59 बनाए और विरोधी टीम को 160 रन का दमदार लक्ष्य दिया. लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की.

चेन्नई की सलामी जोड़ी माइकल हसी (45) और मुरली विजय (18) के बीच 65 की अहम साझेदारी हुई. बाद में ये दोनों ही स्पिनर अमित मिश्रा की गुगली का शिकार बने. लेकिन धोनी को पैवेलियन का रास्ता दिखाने से वो उस वक्त चूक गए जब डेल स्टीवन गेंद को नहीं लपक पाए और यही गलती आगे जाकर भारी पड़ी.