सुपर ओवर में चमके सनराइजर्स

रॉयल चैलेंजर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद , <link type="page"><caption> आईपीएल-6</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130402_ipl_opening_pp.shtml" platform="highweb"/></link> का ये पहला मैच था जो टाई हुआ और सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स से मैंच छीन लिया.
निर्धारित 20 ओवरों में दोनों ही टीमों ने 130 रन बनाए. इसलिए टाई होने की स्थिति में फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ.
रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज विनय कुमार द्वारा फेंके गए सुपर ओवर में सनराइजर्स के बल्लेबाज कैमरन व्हाइट और थिसिरा परेरा ने 20 रन बटोरे.
रॉयल चैलेंजर्स की ओर से क्रिस गेल और कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन वो 15 रन ही बटोर सके.
सनराइजर्स की पारी
सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का विकेट चार रनों के कुल योग पर गिरा.
कैमरन व्हाइट के बाद अक्षत रेड्डी ने स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन 48 रनों के कुल योग पर मुरलीधरन ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया. कप्तान कुमार संगकारा का जादू भी नही चल सका.
81 रन के कुल योग पर जयदेव उनादकत ने संगकारा को विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई.
पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले थिसिरा परेरा इस मैंच में दहाई का आंकड़ा पार नही कर पाए.
रॉयल चैलेंजर्स की पारी
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन बनाए.
हांलाकि रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत खराब रही और कप्तान विराट कोहली और हेनरिक्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू भी नहीं सका.
टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार 46 और हेनरिक्स ने 44 रनों का योगदान दिया. पिछले मैच के हीरो रहे क्रिस गेल केवल एक रन बनाकर आउट हो गए.
ईशांत शर्मा की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया और लगातार विकेट गिरते रहे.
हैदराबाद की तरफ से ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अमित मिश्रा ने भी एक विकेट भी हासिल किया.
दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं. हैदराबाद ने जहां अपने पहले मैच में <link type="page"><caption> पुणे वॉरियर्स को 22 रनों से मात</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130406_ipl_pune_hyderabad_ml.shtml" platform="highweb"/></link> देकर पदार्पण किया था. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स ने रोचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को दो रन से हराया था.












