सनराइजर्स चमके, वारियर्स धूमिल

अमित मिश्रा
इमेज कैप्शन, अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाज़ी की ( फाइल फोटो)

आईपीएल-6 मे सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पदार्पण मैच में पुणे वारियर्स को 22 रन से हराकर पहली जीत अपने खाते मे दर्ज की.

सनराइजर्स टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 126 रन ही बना पाया लेकिन डेल स्टेन, अमित मिश्रा और परेरा ने पुणे वारियर्स के लिये इस साधारण से दिखने वाले लक्ष्य को बेहद मुश्किल बना दिया.

जबाब में जब पुणे वारियर्स की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो वो सिर्फ 18.5 ओवर में ही सिमट गई. टीम 104 रन ही बनी सकी और 22 रन से हार गई.

तेज गेंदबाज स्टेन ने 11 रन देकर तीन और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए.

परेरा ने बेहतरीन आलराउंड खेल दिखाया, उनके बल्ले से 30 रन तो निकले ही, 29 रन देकर दो विकेट भी चटाए. आईपीएल 6 की नई टीम सनराइजर्स कोई बड़ी साझेदारी नही निभा पाई. बल्लेबाज अक्षत रेड्डी ने 27 रन, पार्थिव पटेल 19 रन और कप्तान कुमार संगकारा सिर्फ 15 रन ही बना पाए.

पुणे वारियर्स का प्रदर्शन अच्छा नही रहा, उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाए. रोबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 24 रन बनाए. पुणे वारियर्स के आखिरी छह विकेट सिर्फ 17 रन के भीतर ही सिमट गए.

वारियर्स की तरफ से डिंडा ने 29 रन देकर दो विकेट लिये जबकि भुवनेश्वर कुमार, युवराज, राहुल शर्मा और सैमुअल्स ने एक-एक विकेट हासिल किया.