मोहाली टेस्ट: भारत मज़बूत स्थिति में

मोहाली टेस्ट के चौथे दिन रविवार को भारत की जीत की संभावनाएं उस वक़्त बढ़ गईं जब मुरली विजय ने 153 रनों के साथ लगातार दूसरा शतक जड़ा और युवा तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने जल्दी जल्दी ऑस्ट्रेलिया की तीन विकेट चकटा दिए.
<link type="page"> <caption> मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/88363" platform="highweb"/> </link>
पहली पारी में भारत की 91 रन की बढ़त के बाद मेहमान टीम रविवार को खेल ख़त्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन बना चुकी थी. भुवनेश्वर ने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों डेविड वॉर्नर (2), एड कोवन (8) और स्टीवेन स्मिथ (5) को सस्ते में चलता किया.
फ़िलहाल क्रीज़ पर फिलिप हग्स (53) और नैथन लियोन (4) जमे हैं. सोमवार को खेल के पांचवें और अंतिम दिन भारत की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया के बाक़ी बचे सात बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट करे ताकि लक्ष्य 98 ओवरों की सीमित संख्या में पाया जा सके.
चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में भारत चेन्नई और हैदराबाद में जीत दर्ज करने के बाद 2-0 से बढ़त बनाए हुए है और वो सीरीज़ जीतने की तरफ़ आगे बढ़ रहा है.
दोहरे शतक से चूके
इससे ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल ने बढ़िया प्रदर्शन किया और भारत के पांच विकेट चटकाते हुए मेज़बान टीम को 499 पर ऑल आउट कर दिया.
इस पारी से पहले फॉर्म से बाहर चल रहे हग्स ने अपनी अहम पारी में अब तक नौ चौके और एक छक्का जड़ा. हालांकि 25 रन देकर तीन विकेट चटकाकर भुवनेश्वर कुमार ने भी रविवार को ख़ूब प्रभावित किया.
इससे पहले शिखर धवन पहली पारी में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बनने से चूक गए. वो 187 रन बनाकर आउट हुए.
मुरली विजय 317 गेंदों पर 153 रन बनाकर आउट हुए जबकि चेतेश्वर पुजारा एक और सचिन तेंदुलकर 37 रन बनाकर आउट हुए.












