शुक्रिया, 90 लाख बार- फेसबुक पर सचिन

सितंबर महीने में फेसबुक पर अकाउंट बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को फॉलो करने वालों की संख्या 90 लाख पार कर गई है.
इस मौके पर सचिन ने फेसबुक पर पोस्ट किया है- “शुक्रिया, 90 लाख बार. मुझे इनता स्पेशल महसूस करवाने के लिए शुक्रिया.”
<link type="page"> <caption> सचिन पर विशेष</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/indepth/sachin100_pp.shtml" platform="highweb"/> </link>
जब सचिन फेसबुक पर आए थे, उसके चंद घंटों में ही उन्हें लाखों लाइक मिल गए थे. सचिन समय समय पर फेसबुक पर अपनी तस्वीरें और टिप्पणियाँ पोस्ट करते रहते हैं.
मंगलवार को ही उन्होंने रणजी क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान खेलते हुए अपनी तस्वीर लगाई थी. वे अपनि निजी जिंदगी की तस्वीरें भी लगाई हैं.
इसके अलावा अपने वनडे करियर की कई यादगर तस्वीरें भी उन्होंने फेसबुक पर सांझा की हुई है जैसे 1989 में अपने पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरते हुए.
<link type="page"> <caption> सचिन का करियर तस्वीरों में</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2011/11/111124_sachin_gallery_pp.shtml" platform="highweb"/> </link>
सचिन ने 23 दिसंबर को भारत-पाक क्रिकेट सीरिज़ से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.
सचिन ने 463 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 452 पारियों में उन्होंने 18,426 रन बनाए. उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में सचिन का सर्वाधिक स्कोर है 200 रन.












