भारत-इंग्लैंड टेस्ट का स्कोरकार्ड

अहमदाबाद के मोटेरा मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों का श्रृंखला का पहला मैच चल रहा है. पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर भारत ने चार विकेट खोकर 323 रन बनाए थे.
<link type="page"> <caption> मैच का स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/sport/0/hi/english/static/cricket/statistics/scorecards/2012/11/87692/html/scorecard.stm" platform="highweb"/> </link>
भारत के लिए सहवाग ने आतिशी पारी खेली और 117 रन बनाए
भारत के लिए युवराज सिंह टीम में वापसी कर रहे हैं. लेकिन हरभजन की अब भी वापसी नहीं हुई है. भारत दो स्पिनर यानि आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा के साथ मैदान पर उतर रहा है.
इस श्रृंखला में दोनों टीमें के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है लेकिन राहुल द्रविड़ जैसे पूर्व क्रिकेटर भारत का पलड़ा भारी मानते हैं.
वैसे देखा जाए तो भारत ने पिछले आठ वर्षों में घरेलू सीज़न में एक भी सीरिज में हार का सामना नहीं किया है.
उधर इंग्लैंड पिछली बार भारत में 28 वर्ष पहले जीता था. तब से इंग्लैंड ने भारत में 11 टेस्ट खेले हैं लेकिन जीत का स्वाद सिर्फ़ एक ही मैच में चखा है.








