गांगुली-लक्ष्मण ने क़ीमत बढ़ाई

वीवीएस लक्ष्मण
इमेज कैप्शन, लक्ष्मण ने कई अहम टेस्ट पारियाँ खेली हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और टेस्ट टीम के अहम सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-4 में बोली के लिए अपनी क़ीमत बढ़ा दी है.

इसके साथ ही वे अब अनिल कुंबले, ब्रायन लारा, एडम गिलक्रिस्ट और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ बोली के लिए टॉप श्रेणी में शामिल हो गए हैं.

पहले गांगुली और लक्ष्मण को तीसरे वर्ग में रखा गया था, जिसका बेस प्राइस दो लाख डॉलर यानी क़रीब 92 लाख रुपए था.

लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने अपने को शीर्ष श्रेणी में रखने का फ़ैसला किया, जिसकी शुरुआती क़ीमत चार लाख डॉलर यानी क़रीब 1.84 करोड़ रुपए है.

अधिकार

आईपीएल के नियमों के मुताबिक़ कोई भी खिलाड़ी अपना बेस प्राइस बढ़ा या घटा सकता है. गांगुली आईपीएल के पहले तीन सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले.

वे पहले और तीसरे संस्करण में अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे. दूसरी ओर डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण इन दिनों ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं.

लक्ष्मण ने हाल ही में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते भारत को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ डरबन टेस्ट में अहम जीत दिलाई थी.

इससे पहले भी वे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत को अहम टेस्ट जीत दिला चुके हैं.