You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बरार: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की उम्मीद बरक़रार रखने वाले दो युवा खिलाड़ियों की कहानी
- Author, वात्सल्य राय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
कहने को ये मुक़ाबला दो टीमों के बीच था. एक तरफ़ थी पंजाब किंग्स टीम और दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स.
लेकिन, दिल्ली को अपने ही मैदान पर घुटनों पर लाने का क्रेडिट पंजाब के दो खिलाड़ियों के खाते में दर्ज हुआ.
शनिवार के मैच में अगर ये दो खिलाड़ी 'करिश्माई खेल' न दिखाते तो डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली टीम पर काबू करना पंजाब के लिए मुश्किल होता.
ये दो खिलाड़ी हैं 22 साल के तेज़तर्रार ओपनर प्रभसिमरन सिंह और 27 साल के स्पिनर हरप्रीत बरार.
टीम के बाकी खिलाड़ियों की नाकामी के बीच इन दो खिलाड़ियों ने दिल्ली के मैदान पर ऐसी चमक बिखेरी जिससे पंजाब किंग्स के प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई हैं.
दिल्ली की मुश्किल पिच पर पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए. इनमें प्रभसिमरन का योगदान रहा 103 रन.
टीम के बाकी सभी बल्लेबाज़ों ने मिलकर सिर्फ़ 51 रन बनाए. प्रभसिमरन शतकीय पारी न खेलते तो पंजाब की टीम का प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने का ख्वाब टूट जाता.
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- पंजाब ने दिल्ली को 31 रन से हराया
- पंजाब किंग्स-167/7 (20 ओवर) प्रभसिमरन सिंह 103 रन, ईशांत शर्मा 2/27
- दिल्ली कैपिटल्स-136/8 (20 ओवर) डेविड वॉर्नर 54 रन, हरप्रीत बरार 4/30
- प्रभसिमरन सिंह मैन ऑफ़ द मैच
मैच 'टर्न' करने वाले खिलाड़ी
वहीं, हरप्रीत बरार ने भी दिल्ली के किले में अपनी गेंद से उस वक़्त सेंध लगाई जब मैच मुट्ठी से रेत की तरफ फिसल रहा था.
दिल्ली के ओपनर 6.1 ओवर में 69 रन जोड़ चुके थे और उनकी टीम जीत से सिर्फ 99 रन दूर थी, लेकिन इसके बाद हरप्रीत की गेंदें ऐसी घूमीं कि पूरा मैच ही 'टर्न' हो गया.
अगली 23 गेंद में दिल्ली ने छह विकेट गंवा दिए. इनमें से चार हरप्रीत बरार के खाते में दर्ज हुए. जिन खिलाड़ियों को हरप्रीत ने आउट किया, वो थे हाफ सेंचुरी जमा चुके दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर, पूरी तरह जम चुके ओपनर फिल साल्ट, राइली रूसो और मनीष पांडेय.
कप्तान शिखर धवन ने भी उनके कमाल को टर्निंग प्वाइंट माना.
धवन ने कहा, "(पावर प्ले ख़त्म होने तक जब दिल्ली के ओपनर खेल रहे थे) मैं सोच रहा था कि मैच कहां जा रहा है. हमने जिस तरह वापसी की, वो अद्भुत है."
हरप्रीत बरार के बेमिसाल होने की एक और वजह रही. उन्हें कामयाबी आते ही नहीं मिल गई. कप्तान शिखर धवन ने उन्हें तीसरे ही ओवर में गेंद थमा दी. इस ओवर की पहली चार गेंदों में से तीन को दिल्ली के ओपनरों ने बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
कप्तान ने उन्हें बॉलिंग अटैक से हटा दिया और पावर प्ले ख़त्म होने के बाद गेंद थमाई. ये छठा ओवर था. इस बार भी उनके ओवर की पहली गेंद पर साल्ट ने चौका जड़ दिया, लेकिन अगली गेंद पर साल्ट को बोल्ड कर हरप्रीत ने खेल का रुख पलटने की शुरुआत कर दी.
कप्तान शिखर धवन ने कहा, "वो जिस तरह (वापस) खड़े हुए और विकेट लिए वो बड़ी बात है."
हरप्रीत बरार ने मैच के बाद बताया कि पहले ओवर में 'महंगे साबित होने' के बाद वो 'नर्वस' थे.
उन्होंने कहा, "पहले ओवर में मैंने 13 रन खर्च किए और मैं थोड़ा नवर्स था लेकिन मुझे पता था कि मैं वापसी कर सकता हूं."
बल्ले में है दम
पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी के दौरान कमाल की वापसी प्रभसिमरन सिंह ने भी की.
पंजाब की टीम ने कप्तान शिखर धवन समेत पहले तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए थे. इसका असर प्रभसिमरन सिंह की बल्लेबाज़ी पर भी दिखा.
पंजाब की पारी के पहले 10 ओवर ख़त्म हुए तो प्रभसिमरन 31 गेंद खेल चुके थे और उनके बल्ले से सिर्फ़ 27 रन ही निकले थे.
लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदला और अगली 11 गेंदों में 23 और रन जोड़कर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 42 गेंदें खेलीं.
इसके बाद तो उन्हें रोकना ही मुश्किल था. अगली 19 गेंदों में उन्होंने अपने खाते में 50 रन और जोड़ लिए और 61 गेंदों में आईपीएल का अपना पहला शतक पूरा कर लिया. सौ रन तक पहुंचने में उन्होंने 10 चौके और छह छक्के लगाए.
उन्होंने अकेले दम पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और उनके तमाम गेंदबाज़ों का गेमप्लान ध्वस्त कर दिया. उन्होंने ये पारी दिल्ली की उस पिच पर खेली जिसे हर बल्लेबाज़ ने बहुत मुश्किल बताया.
पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा, मैं उनकी पारी को काफी ऊंचे दर्जे पर रख रहा हूं. उन्होंने जिस स्ट्राइक रेट के साथ ये पारी खेली और घूमती गेंदों पर जिस तरह के शॉट खेले, वो अद्भुत था. उनकी पारी की वजह से ही हम इस (बड़े) टोटल तक पहुंच सके.
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी प्रभसिमरन सिंह की पारी की जमकर तारीफ़ की.
प्रभसिमरन सिंह के लिए भी ये पारी काफी मायने रखती है. उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये काफी अहम पारी है. मैं काफी दिनों से इसका इंतज़ार कर रहा था."
प्रभसिमरन आईपीएल 2023 में लगातार पंजाब को तेज़ शुरुआत दिलाने की कोशिश में दिखे हैं. हालांकि, उनके बल्ले से बड़े स्कोर ज़्यादा नहीं निकले थे.
लेकिन, पंजाब टीम को उनके टैलेंट पर भरोसा रहा है.
काम आया भरोसा
- प्रभसिमरन सिंह, साल 2019 से ही आईपीएल में पंजाब टीम का हिस्सा हैं
- पहले चार सीजन में उन्हें सिर्फ़ छह मैच खेलने को मिले
- आईपीएल में जब ज़्यादा शोहरत नहीं मिली थी तब भी घरेलू क्रिकेट में उनकी चर्चा होने लगी थी
- 2022 में पंजाब के लिए हिमाचल के ख़िलाफ़ पहला रणजी ट्रॉफी मुक़ाबला खेला और शतक जड़ा
- अब तक प्रथम श्रेणी के 11 मुक़ाबले खेले और जमाए तीन शतक
- 53 ट्वेंटी-20 मैचों में दो शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं
- प्रभसिमरन सिंह विकेटकीपिंग भी करते हैं. 2019 में पंजाब की टीम ने उन्हें 4.8 करोड़ की भारी कीमत पर साथ जोड़ा
- आईपीएल के पहले अंडर 19 एशिया कप के फ़ाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 37 गेंदों में 65 रन की पारी खेली
- सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मुंबई के ख़िलाफ़ 20 गेंदों में 54 रन बनाए
- लेकिन, तब पंजाब टीम में केएल राहुल खेलते थे. वो टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करते थे
- ऐसे में प्रभसिमरन को 2019 में सिर्फ़ एक मैच खेलने का मौका मिला और वो 16 रन बना सके
उन्हें दी गई बड़ी रकम को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी. प्रभसिमरन को भी शायद वो बातें याद हैं. इसलिए शनिवार को शतक जमाने के बाद उन्होंने पहले हेलमेट उतारा फिर बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर बैट और हेलमेट को ज़मीन पर रखकर हाथ जोड़कर सिर झुकाया.
मैच के बाद उनसे इस अंदाज़ के बारे में पूछा गया कि क्या वो भगवान को शुक्रिया अदा कर रहे थे? इस पर प्रभसिमरन ने कहा, "हां, भगवान से बात हो रही थी. मैं मैनेजमेंट को भी (शुक्रिया) कह रहा था."
युवराज के छक्के देखकर क्रिकेटर बने हरप्रीत बरार
प्रभसिमरन की ही तरह शनिवार को दिल्ली के ख़िलाफ़ पंजाब की जीत का रास्ता तैयार करने वाले हरप्रीत बरार भी साल 2019 से ही आईपीएल में पंजाब टीम का हिस्सा रहे हैं.
युवराज सिंह को स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह छक्के लगाते देखकर उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का सोचा. लेकिन बीच इरादा बदला और वो कनाडा जाने के बारे में सोचने लगे, लेकिन फिर उनकी राहें आईपीएल की पंजाब टीम के साथ जुड़ गईं.
पहले दो सीजन में उन्होंने तीन मैच खेले और कोई विकेट नहीं ले सके. 2021 में खेले सात मैचों में उनके हिस्से पांच विकेट आए. इनमें से तीन विकेट आरसीबी के ख़िलाफ़ मैच में मिले.
30 अप्रैल 2021 को अहमदाबाद में खेले गए मैच में उनके तीन शिकार थे विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल. उन्होंने इस मैच में 25 रन भी बनाए थे और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए थे.
मौजूदा सीजन उनके लिए सबसे उम्दा साबित हो रहा है. वो 19.8 की औसत से नौ विकेट ले चुके हैं.
शनिवार रात चार विकेट लेकर मैच का 'नतीजा टर्न' करने वाले हरप्रीत बरार आगे भी पंजाब के विरोधियों को ऐसे ही घूमाते रहें तो हैरानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)