आईपीएल 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ पांच ओवर में ऐसे गंवाया हाथ में दिखता मैच

हरप्रीत बरार की करिश्माई गेंदबाज़ी के दम पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के 59वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रन से हरा दिया.

दिल्ली कैपिटल्स टीम धीमी पिच पर एक वक़्त आसानी से 168 रन के लक्ष्य की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी लेकिन पंजाब किंग्स ने पांच ओवर के अंदर छह विकेट लेकर मैच को अपनी मुट्ठी में ले लिया.

दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन बना सकी. पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 30 रन देकर चार विकेट लिए. इसके पहले पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने टीम के लिए शानदार 103 रन बनाए.

प्रभसिमरन सिंह ने बल्ले और हरप्रीत बरार ने गेंद से अपनी टीम के लिए मैच बदल दिया.

ये आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की छठी जीत है. उनके खाते में 12 प्वाइंट हो चुके हैं और ये टीम अब छठे नंबर पर आ गई है. आखिरी पायदान पर मौजूद दिल्ली की टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है.

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

पंजाब ने दिल्ली को 31 रन से हराया

पंजाब किंग्स-167/7 (20 ओवर) प्रभसिमरन सिंह 103 रन, ईशांत शर्मा 2/27

दिल्ली कैपिटल्स-136/8 (20 ओवर) डेविड वॉर्नर 54 रन, हरप्रीत बरार 4/30

प्रभसिमरन सिंह मैन ऑफ़ द मैच

दिल्ली की पारी

दिल्ली को पंजाब ने जीत के लिए 168 रन की चुनौती दी थी.

ओपनिंग करने आए दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिल साल्ट के साथ मिलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 69 रन जोड़े. वॉर्नर जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उसे पंजाब टीम को बैकफुट पर ला दिया था और मैच पूरी तरह दिल्ली की पकड़ में नज़र आ रहा था.

सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर हरप्रीत बरार ने फिल साल्ट (21 रन) को बोल्ड कर दिया. यहां से मैच बदलने लगा.

अगले ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल चाहर ने मिचेल मार्श (3 रन) को पैवेलियन भेज दिया. चाहर की गेंद मार्श के पैड से टकराई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. मार्श ने फ़ैसले को रिव्यू किया लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली.

दिल्ली को तीसरा झटका नवें ओवर में हरप्रीत बरार ने दिया. उन्होंने राइली रूसो (5 रन) को सिकंदर रज़ा के हाथों कैच करा दिया.

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बरार ने दिल्ली को सबसे बड़ा झटका दिया. उन्होंने दिल्ली के कप्तान वॉर्नर (54 रन) को आउट कर दिया. उन्हें पहले अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन फिर पंजाब किंग्स टीम ने फ़ैसले को रिव्यू किया और वॉर्नर को वापस लौटना पड़ा.

अगले ओवर की पहली ही गेंद पर चाहर ने अक्षर पटेल (1 रन) को भी पैवेलियन भेज दिया. दिल्ली की टीम बड़ी मुश्किल में नज़र आने लगी.

11वें ओवर की पहली ही गेंद पर हरप्रीत बरार ने दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडेय को बोल्ड कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल पाए. छठा विकेट गिरा तो दिल्ली का स्कोर था 88 रन.

दिल्ली की टीम ने 23 गेंद में 19 रन जोड़कर छह विकेट गंवा दिए थे. यहां से पंजाब की टीम ने मैच को अपने हाथ में ले लिया.

अमन खान और प्रवीण दुबे के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े. लेकिन अमन (16 रन) और प्रवीण (16 रन) भी दिल्ली को संकट से नहीं निकाल सके. दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन बना सकी.

पंजाब किंग्स की पारी

इसके पहले ओपनर प्रभसिमरन सिंह की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य दिया.

पंजाब किंग्स के 22 साल के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने अकेले दम पर दिल्ली के गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेले रखा. उन्होंने 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 103 रन बनाए.

उनकी इस पारी के दम पर पंजाब की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए.

पंजाब टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज़ कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके. प्रभसिमरन के बाद सबसे ज़्यादा रन सैम करन के बल्ले से निकले. उन्होंने 20 रन बनाए. आखिरी ओवरों में सिकंदर रज़ा ने नाबाद 11 रन बनाए. टीम के खाते में 13 अतिरिक्त रन जुड़े.

ऐसे में टीम के बाकी बल्लेबाज़ों का योगदान सिर्फ़ 51 रन का रहा.

नाकाम रहे धवन और दूसरे बल्लेबाज़

शनिवार के दूसरे मैच का टॉस दिल्ली ने जीता और पंजाब किंग्स को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.

पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सौवां आईपीएल मैच खेल रहे ईशांत शर्मा ने दूसरे ही ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को राइली रुसो के हाथों कैच करा दिया. धवन ने पांच गेंद में सात रन बनाए.

दूसरे ओपनर प्रभसिमरन सिंह अच्छी लय में थे. उन्होंने तीसरे ओवर में खलील अहमद पर दो चौके जमाए. अगले ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल पर चौका जड़ा.

लेकिन दूसरे छोर पर लियम लिविंगस्टोन ज़्यादा नहीं टिके. चौथे ओवर में ईशांत शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. लियम लिविंगस्टोन पांच गेंद में चार रन बना सके.

लेकिन प्रभसिमरन सिंह का बल्ला बोल रहा था. छठे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अक्षर पटेल पर छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में पंजाब की टीम को तीसरा झटका लग गया.

अक्षर पटेल ने जितेश शर्मा को बोल्ड कर दिया. शर्मा ने पांच गेंद पर पांच रन बनाए. तीसरा विकेट गिरा तो पंजाब का स्कोर था 45 रन.

प्रभसिमरन की दमदार पारी

इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने सैम करन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. इस साझेदारी में 48 रन प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से निकले.

प्रभसिमरन ने 11वें ओवर में मिचेल मार्श की गेंद पर दो छक्के और एक चौका जमाया. 12वें ओवर में उन्होंने कुलदीप यादव यादव की गेंद पर चौका जड़ा.

13वें ओवर में प्रभसिमरन ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 42 गेंदें खेलीं. वो इसके बाद भी रुकने को तैयार नहीं थे. 15वें ओवर में प्रभसिमरन जब 68 रन के निजी स्कोर पर थे तब प्रवीण दुबे की गेंद पर राइली रुसो ने उनका कैच छोड़ दिया.

लेकिन अगली ही गेंद पर सैम करन आउट हो गए. उन्होंने 24 गेंद में 20 रन बनाए.

प्रभसिमरन ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 16वें ओवर में ईशांत शर्मा की गेंद पर दो चौके जड़े. अगले ओवर में उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा.

18वें ओवर में खलील अहमद की गेंद पर लगातार दो चौके जमाकर प्रभसिमरन ने अपना शतक पूरा कर लिया. सौ रन तक पहुंचने में उन्होंने 61 गेंदें खेलीं.

19वें ओवर में मुकेश कुमार ने प्रभसिमरन को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 65 गेंद में 103 रन बनाए. पंजाब की टीम ने आखिरी ओवर में 10 रन बनाए.

दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए.

पहले मैच में लखनऊ की जीत

इसके पहले शनिवार के पहले और आईपीएल 2023 के 58वें मैच में निकोलस पूरन की आतिशी और प्रेरक मांकड की उपयोगी पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.

हैदराबाद ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य रखा. लखनऊ ने इसे सिर्फ़ तीन विकेट खोकर चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

20वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जमाकर टीम को जीत दिलाने वाले पूरन 13 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे. पूरन ने एक बार फिर दिखाया कि उनमें पावर हिंटिंग की कमाल की खूबी है. उनके बल्ले से चार छक्के और तीन चौके निकले.

इस जीत के साथ लखनऊ के खाते में 12 मैच से 13 रन हो गए हैं और ये टीम चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं हैदराबाद के खाते में अब भी आठ अंक हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

  • लखनऊ ने सात विकेट हासिल की जीत
  • हैदराबाद-182/6 (20 ओवर) हेनरिक क्लासेन- 47 रन, क्रुणाल पांड्या-2/24
  • लखनऊ-185/3 (20 ओवर) प्रेरक मांकड- नाबाद 64 रन, ग्लेन फिलिप्स-1/10
  • प्रेरक मांकड मैन ऑफ़ द मैच

आखिरी पांच ओवर में क्या हुआ?

लखनऊ को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 69 रन बनाने थे. उस वक़्त मैच कुछ हद तक हैदराबाद के पाले में झुका दिख रहा था.

लेकिन,16वें ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने पांच छक्कों की मदद से 31 रन जुटाए. यहीं से मैच बदल गया.

16वें ओवर में गेंद अभिषेक शर्मा के हाथ थी. उनकी पहली दो गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने दो छक्के लगाए. तीसरी गेंद पर वो आउट हो गए.

उनकी जगह निकोलस पूरन मैदान पर आए. उन्होंने अगली तीन गेंदों पर छक्के लगाए. पूरन इसके बाद भी रुकने को तैयार नहीं थे. उन्हें प्रेरक मांकड से भी अच्छा साथ मिला. मांकड ने 45 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए. उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े

लखनऊ की पारी

183 रन का लक्ष्य लेकर उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. काइले मायर्स सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद क्विंटन डि कॉक और मांकड ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. डि कॉक 29 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद मांकड और स्टाइनिस के बीच 43 गेंद में 73 रन की साझेदारी हुई. स्टाइनिस 25 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीन छक्के और दो चौके जमाए.

हैदराबाद की पारी

इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाए.

हेनरिक क्लासेन टीम के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 29 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. अब्दुल समद ने चार छक्कों और एक चौके की मदद से 25 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए.

उनकी पारी के दम पर ही हैदराबाद की टीम चुनौती भरे स्कोर तक पहुंच सकी. हैदराबाद के ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंद में 36 रन बनाए. कप्तान एडन मार्करम ने 28 रन बनाए.

लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. युद्धवीर सिंह, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)