You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल 2023: आरआरआर ने केकेआर को पंजाब किंग्स पर दिलाई यादगार जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
केकेआर ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराया
पंजाब किंग्स: 179/7, शिखर धवन-57 रन, वरुण चक्रवर्ती 3/26
केकेआर: 182/5, नीतीश राणा-51 रन, राहुल चाहर 2/23
आंद्रे रसेल मैन ऑफ़ द मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान नीतीश राणा की हाफ सेंचुरी, आंद्रे रसेल की तूफ़ानी और रिंकू सिंह की उपयोगी पारी के दम पर पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया.
केकेआर ने 180 रन का लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल किया. रिंकू ने आखिरी गेंद पर चौका जमाया और 10 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
केकेआर के लिए कप्तान नीतीश राणा ने 51 रन बनाए. रसेल ने 23 गेंद पर 42 रन बनाए. सबसे अहम योगदान करने वाले इन तीन बल्लेबाज़ों के चलते केकेआर की ये जीत आरआरआर (राणा, रसेल और रिंकू) का कमाल कही जा रही है.
आखिरी ओवर में केकेआर को छह रन बनाने थे. पहली तीन गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज़ दो रन बना सके थे. चौथी गेंद पर रसेल ने दो रन लिए. पांचवीं गेंद पर रसेल रन आउट हो गए. रसेल ने 23 गेंद पर 42 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जमाए.
आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत के लिए दो रन बनाने थे. रिंकू सिंह ने चौका जमाकर टीम को जीत दिला दी.
इस जीत के बाद केकेआर के खाते में 10 प्वाइंट हो गए हैं और ये टीम पांचवें नंबर पर आ गई है. पंजाब किंग्स के खाते में भी 10 प्वाइंट हैं और ये टीम सातवें नंबर पर है.
आखिरी पांच ओवर में क्या हुआ
केकेआर को आखिरी पांच ओवर में 58 रन बनाने थे और हाथ में थे सात विकेट.
राहुल चाहर ने 16वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर पूरी तरह जम चुके केकेआर के कप्तान नीतीश राणा को आउट कर दिया. इस ओवर में सात रन बने.
अब केकेआर को आखिरी चार ओवर यानी 24 गेंद में 51 रन बनाने थे. पंजाब के लिए 17वें ओवर में नैथन एलिस गेंदबाज़ी की. इस ओवर की पहले गेंद पर आंद्रे रसेल ने चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का जमाया.
केकेआर के बल्लेबाज़ों ने इस ओवर में कुल 15 रन जोड़े. आखिरी तीन ओवर यानी 18 गेंद में केकेआर को 36 रन बनाने थे. मैच का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा था.
18वें ओवर में गेंद अर्शदीप सिंह के हाथ थी. ओवर की दूसरी ही गेंद पर रसेल ने फाइनलेग की तरफ फ्लिक करके चौका जड़ा. ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जमाया. इस ओवर में 10 रन बने.
आखिरी दो ओवर में केकेआर को 26 रन बनाने थे. 19वें ओवर में गेंदबाज़ी के मोर्चे पर सैम करन आए. ओवर की दूसरी ही गेंद पर रसेल ने छक्का जमा दिया. अगली गेंद पर उन्होंने एक और छक्का जड़ा.
पांचवीं गेंद पर रसेल ने एक और छक्का जमाया और कोलकाता के इडेन गार्डन्स में मौजूद दर्शक झूमने लगे. आखिरी गेंद पर एक रन बना. इस तरह ओवर में कुल 20 रन बने. आखिरी ओवर में केकेआर को छह रन बनाने थे.
मैच आखिरी गेंद तक गया और रिंकू सिंह ने चौका जमाकर केकेआर को जीत दिला दी.
केकेआर की पारी
180 रन का लक्ष्य लेकर उतरी केकेआर टीम के लिए ओपनर जेसन रॉय और रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े.
केकेआर को पहली कामयाबी पांचवें ओवर में नैथन एलिस ने दिलाई. उन्होंने गुरबाज़ (15 रन) को आउट किया.
इसके बाद रॉय ने कप्तान नीतीश राणा के साथ मिलकर 26 रन जोड़े. इस दौरान केकेआर ने छठे ओवर में स्कोर बोर्ड पर 50 रन टांग दिए थे.
केकेआर की पारी का छठा ओवर सैम करन ने डाला था. इस ओवर में राणा ने एक और रॉय ने दो चौके जमाए. ओवर में कुल 13 रन बने.
रॉय ने अगले ओवर में लियम लिविंगस्टोन की गेंद पर लगातार दो चौके जमाए.
रॉय जब पंजाब किंग्स के लिए बड़ा ख़तरा बनते दिख रहे थे, तब आठवें ओवर में हरप्रीत बरार ने उन्हें शाहरुख ख़ान के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 24 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 38 रन बनाए.
रॉय की विदाई के बाद नीतीश राणा ने ड्राइविंग सीट थाम ली. 11वें ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर उन्होंने लगातार दो चौके और एक छक्का जमाया.
सैम करन 13वां ओवर डालने आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर राणा ने चौका जमाया और टीम का स्कोर सौ रन के पार ले गए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने एक चौका जमाया.
दूसरे छोर पर मौजूद वेंकटेश अय्यर रन बनाने में जूझ रहे थे. उन्हें 14वें ओवर में राहुल चाहर ने आउट कर दिया. वो 13 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए.
16वें ओवर की पहली गेंद पर राणा ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. उनका विकेट चाहर को मिला. राणा ने 38 गेंद पर 51 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया.
राणा की विदाई के बाद रसेल और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला.
पंजाब की पारी
इसके पहले कप्तान शिखर धवन की हाफ़ सेंचुरी की मदद से पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाए.
47 गेंदों में 57 रन बनाने वाले शिखर धवन टीम के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. ये धवन के आईपीएल करियर की पचासवीं हाफ सेंचुरी है.
पंजाब किंग्स के कई दूसरे बल्लेबाज़ भी लय में दिख रहे थे. मसलन प्रभसिमरन सिंह ने पहले ही ओवर में तीन चौके जमाए. लियम लिविंगस्टोन ने भी अपनी पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की थी. लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके.
प्रभसिमरन 12 तो लियम लिविंगस्टोन 15 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान धवन के साथ 53 रन जोड़ने वाले जितेश शर्मा 21 रन ही बना सके. ऋषि धवन ने 19 रन बनाए.
आखिरी ओवर में 21 रन बटोरने वाली शाहरुख़ ख़ान और हरप्रीत बरार की जोड़ी ने 16 गेंदों में आठवें विकेट के लिए नाबाद 40 रन जोड़े. शाहरुख ख़ान ने नाबाद 21 और बरार ने नाबाद 17 रन बनाए.
कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए. हर्षित राणा ने दो विकेट हासिल किए. नीतीश राणा और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)