अंतिम गेंद तक रहा रोमांच, मुंबई इंडियंस की जीत

इमेज स्रोत, BCCI-Tata/IPL
मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न में पहली जीत दर्ज की है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया.
जीत के लिए 173 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत हासिल की.
रोहित शर्मा ने मुंबई की ओर से सबसे ज़्यादा 65 रन बनाए. उन्होंने 45 गेंदों पर छह चौके और चार चौके की मदद से 65 रन की पारी खेली.
उनके अलावा टीम के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा 29 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 41 रन बनाए. ईशान किशन ने भी 32 गेंदों पर 31 रन बनाए.
वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव की नाकामी का सिलसिला जारी रहा, वे इस मैच में भी अपना खाता नहीं खोल पाए.
लेकिन मुंबई के लिए ये जीत इतना भी आसान नहीं रहा. आख़िरी ओवर में मुंबई को पांच रन चाहिए थी और आख़िरी गेंद पर दो रन चाहिए थे. टिम डेविड ने दो रन बनाकर टीम को इस सीज़न की पहली जीत दिलाई.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस सीज़न में अब तक अपने चारों मैच हार चुकी है.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवरों में 172 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल, दोनों ने अर्धशतक जमाया.
लेकिन दिल्ली की पारी के हीरो अक्षर पटेल ही रहे.
पटेल का धमाका

पटेल जब बल्लेबाज़ी करने उतरे तब 12.3 ओवरों में दिल्ली के पांच विकेट पर 98 रन थे.
इसके बाद 19वें ओर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल जब आउट हुए तब टीम का स्कोर छह विकेट पर 165 रन था. यानी इस दौरान टीम ने कुल 67 रन जोड़े.
इस 67 रन में अक्षर पटेल ने 25 गेंदों पर 54 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के जमाए. उनके सामने डेविन वॉर्नर किसी आम बल्लेबाज़ की तरह संघर्ष करते नज़र आए और इस दौरान महज नौ रन जोड़ पाए.

इमेज स्रोत, BCCI-Tata/IPL
डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों पर छह चौके की मदद से 51 रन ज़रूर बनाए. लेकिन वे पूरी पारी के दौरान अपनी लय में नहीं दिखे थे.
हालांकि वॉर्नर और पटेल ने अपनी टीम को मुक़ाबले में ला दिया था. 18 ओवर में टीम के पांच विकेट पर 165 रन थे.

पारी का टर्निंग प्वाइंट
ऐसे समय में दिल्ली की पारी में 19वां ओवर एक तरह से टर्निग प्वाइंट रहा. इस ओवर में दिल्ली के चार विकेट गिरे. जैसन बेहरेनडॉर्फ ने पहली गेंद पर पटेल को आउट किया तो तीसरी गेंद पर वॉर्नर को चलता किया.

इमेज स्रोत, BCCI-Tata/IPL
चौथी गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए और आख़िरी गेंद पर अभिषेक पोरेल चलते बने. आख़िरी में दिल्ली पूरे 20 ओवर की बैटिंग नहीं कर सकी और अंतिम पांच विकेट महज सात रन के भीतर गिर गए.
35 साल के पीयूष चावला मुंबई की ओर से शानदार गेंदबाज़ बन कर उभरे. उन्होंने चार ओवरों की गेंदबाज़ी में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने पहले नज़रें जमा रहे मनीष पांडेय को 26 रनों पर चलता किया.
उसके बाद अपनी गुगली से उन्होंने रोवमैन पॉवैल और ललित यादव को सस्ते में पवेलियन भेजा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं.)














