You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएलः हैदराबाद पर हावी हुए 'सुपर जायंट्स' के क्रुणाल पंड्या, गुजरात से छीन लिया नंबर-1 का ताज
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
"मुझे पता था कि मैं जल्दी गेंदबाज़ी के लिए उतारा जाउंगा. जब भूमिका स्पष्ट हो तो चीज़ें ख़ुद-ब-ख़ुद ठीक होती जाती हैं."
'प्लेयर ऑफ़ द मैच' क्रुणाल पंड्या मैच के बाद वही बोले जो मैच के दौरान उनके प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से दिखा.
गज़ब की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी की!
अभी दूसरे ओवर की आख़िरी गेंद पर लगे छक्के की बदौलत स्कोरबोर्ड पर केवल 10 रन ही थे लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने काइल मेयर्स की जगह क्रुणाल पंड्या को गेंद थमा दी.
उनका ये दांव चल पड़ा और अपने पहले पहले ओवर में ही क्रुणाल ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन लौटा दिया और फिर जो हुआ उसने इस पूरे मैच की स्क्रिप्ट लिख दी.
मैच का रुख़ मोड़ दिया
अगले (मैच के पांचवे) ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर लगातार चौका खाने के बावजूद राहुल ने उन पर विश्वास जताया और उनका छोर बदलते हुए आठवां ओवर डालने के लिए उन्हें गेंद थमा दी.
राहुल का ये विश्वास और टूर्नामेंट से पहले अपनी गेंदबाज़ी पर की गई क्रुणाल की मेहनत, रंग लाई.
इस ओवर में लगातार दो विकेट लेकर क्रुणाल ने ऐसा झटका दिया कि हैदराबाद की टीम पूरे मैच में उससे उबर ही नहीं पाई.
क्रुणाल ने आईपीएल से पहले कुछ समय का ब्रेक लिया और खूब मेहनत की और जब मैदान में लौटे तो गज़ब का ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
मैच के बाद वे बोले, "मैं नतीजे के बारे में ज़्यादा नहीं सोचता हूं. पिछले चार महीने ब्रेक लिया. खूब मेहनत की, ख़ास कर गेंदबाज़ी पर और अपने बॉलिंग एक्शन पर, जिसका नतीजा मिल रहा है."
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करना पसंद है जहां आईपीएल के शुरुआती करियर के दौरान वो बैटिंग करने उतरा करते थे.
लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद
- आईपीएल का 10वां मैच पॉइंट टेबल में नंबर-6 और नंबर-10 पर चल रही लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला गया.
- हैदराबाद के लिए मैच में टॉस जीतने के अलावा और कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. उसके विकेट लगातार गिरते रहे.
- सनराइज़र्स हैदराबाद की आधी टीम 94 रन पर पवेलियन लौट गई तो 20 ओवर में उसने केवल 121 रन ही बनाए.
- लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 24 गेंद शेष रहते एक आसान जीत हासिल की.
- क्रुणाल पंड्या ने मैच में तीन विकेट लिए और 34 रन बनाए. 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुने गए.
- लखनऊ की तीन मैचों में दूसरी जीत. हैदराबाद की लगातार दूसरी हार.
- पॉइंट टेबल में गुजरात टाइटंस को पीछे करते हुए लखनऊ की टीम नंबर-1 पर काबिज़ हो गई.
स्पिन तिकड़ी चमकी, मार्क वुड नहीं आए याद
पावरप्ले में क्रुणाल चल पड़े तो शुरुआती 50 रन बनने तक हैदराबाद ने तीन विकेट गंवा दिए. सभी पंड्या की गेंद पर पवेलियन लौटे थे.
अपने तीन ओवरों में तीन विकेट ले चुके क्रुणाल जब चौथा ओवर डालने आए तो केवल एक रन ही खर्चे.
इस दौरान क्रुणाल के बाद रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली. रवि बिश्नोई ने ब्रूक को अपनी गेंद पर छकाते हुए स्टंप आउट कराया तो अमित मिश्रा ने एक ही ओवर में दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा दिया.
लखनऊ की टीम इस आईपीएल में अब तक के सबसे सफल गेंदबाज़ मार्क वुड और आवेश ख़ान के बग़ैर उतरी लेकिन क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने मैच में उनकी कमी नहीं खलने दी.
स्पिन गेंदबाज़ों की इस तिकड़ी ने कुल 12 ओवर डाले और हैदराबाद के आउट हुए आठ बल्लेबाज़ों में से छह के विकेट लिए.
पढ़ें मैच रिपोर्टःआईपीएलः लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
40 के अमित मिश्रा का मैजिक
2008 से आईपीएल खेल रहे अमित मिश्रा बीते वर्ष नवंबर में 40 साल के हो चुके हैं.
वे आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. साथ ही आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक तीन हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अमित मिश्रा के नाम ही है.
इसके बावजूद उन्हें पिछले सीज़न में कोई ख़रीदार नहीं मिला था.
जब इस बार उन्हें लखनऊ की टीम ने लिया तो उन्होंने ट्वीट कर बेहतरीन प्रदर्शन का वादा किया था.
इस मैच में अमित मिश्रा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारे गए और नियमानुसार उन्हें पूरे समय मैदान में नहीं रहना था लेकिन जितने वक़्त वो रहे गज़ब का क्रिकेट खेला.
उन्होंने शानदार कैच लपके और दो विकेट चटकाए. जिस अंदाज में डाइव लेते हुए उन्होंने कैच लपके वो देखने लायक था.
वहीं हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार भी एक बेहतरीन कैच लपका. अपनी ही गेंद पर उन्होंने दीपक हुडा का कैच डाइव लगाते हुए लिया, जिसे 'कैच ऑफ़ द मैच' दिया गया.
लखनऊ से किया वादा अमित मिश्रा इस मैच में बखूबी निभा गए.
लखनऊ के फ़ॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ों के आगे 122 का लक्ष्य कुछ भी नहीं था. वो तो काइल मेयर्स के बल्ले से कुछ ज़्यादा रन नहीं निकले और केएल राहुल (35 रन), क्रुणाल पंड्या (34 रन) भी जीत दिलाने से पहले अपने विकेट गंवा बैठे, वरना लखनऊ की जीत और पहले ही हो जाती.
हैदराबाद की सबसे बड़ी ग़लती
हैदराबाद के लिए इस मैच में टॉस जीतने के अलावा और कुछ भी अच्छा नहीं हुआ.
पहले उसका कोई भी बल्लेबाज़ विकेट पर टिक नहीं सका और टर्न लेती पिच को पढ़ने और उसके अनुसार बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करने से मर्कराम चूक गए.
उन्होंने अब्दुल समद को बल्लेबाज़ी के लिए हैरी ब्रूक के बाद भेजा.
भले ही ब्रूक ने बीते वर्ष पाकिस्तान के ख़िलाफ़ (9 पारियों में 809 रन बनाते हुए) शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया था लेकिन टर्न लेती पिच पर स्पिन गेंदबाज़ी को पढ़ने में भारतीय बल्लेबाज़ बेहतर हैं ये किसी से छिपा नहीं है.
कमोबेश यही प्रदर्शन अब्दुल समद ने मैच में भी किया जब उनके बल्ले से 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन निकले.
इस मुक़ाबले में हैदराबाद के 10 में छह बल्लेबाज़ दहाई के अंकों तक भी नहीं पहुंच सके.
आईपीएल 2023 का सबसे कम स्कोर
ऑक्शन के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की सभी ने तारीफ़ की थी कि वो काग़ज़ पर मज़बूत दिख रही है लेकिन वो अब लगातार दूसरा मैच हार चुकी है.
ये चिंता का विषय तो है ही, साथ ही ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट को टीम के संयोजन पर भी और काम करना होगा.
121 रन की पारी से हैदराबाद ने 24 घंटे के भीतर ही आईपीएल 2023 के न्यूनतम स्कोर के रिकॉर्ड को अपने नाम कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को थोड़ी राहत ज़रूर दी है.
एक दिन पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने (6 अप्रैल, गुरुवार को) कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 123 रन बनाए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)