You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क़तर वर्ल्ड कप: जर्मनी का क्या बंध जाएगा बोरिया बिस्तर, अर्जेंटीना का क्या है हाल
क़तर में चल रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर जारी है. रविवार को मोरक्को ने फ़ीफ़ा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद बेल्जियम की टीम को हराकर एक और उलटफेर किया.
इस विश्व कप की शुरुआत से ही कई बड़े उलटफेर हुए हैं और इनमें प्रमुख हैं दो पूर्व चैम्पियन अर्जेंटीना और जर्मनी का अपने पहले ही मैच में हार जाना.
अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने हरा दिया था, जबकि जर्मनी को जापान ने हरा दिया था.
इन दोनों ही टीमों पर ग्रुप स्टेज़ से बाहर होने का ख़तरा अब भी बरकरार है.
हालाँकि अर्जेंटीना ने अपना दूसरा मैच जीतकर अपनी उम्मीद बनाए रखी है. लेकिन जर्मनी की राह थोड़ी मुश्किल है.
रविवार देर रात क़तर वर्ल्ड कप में एक हाई प्रोफ़ाइल मैच हुआ. मैच था जर्मनी और स्पेन के बीच.
जर्मनी के लिए ये मैच करो या मरो जैसा था. अगर जर्मनी की टीम ये मैच हार जाती, तो ग्रुप स्टेज़ से ही बाहर हो जाती.
62वें मिनट में स्पेन के मोराटा ने गोल करके 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी.
इसके साथ ही जर्मनी के कैम्प में निराशा की झलक दिखने लगी. एकबारगी ऐसा लगा कि जर्मनी की टीम ये मैच गँवा देगी.
लेकिन 83वें मिनट में निकलास फ़ुलक्रूग ने टीम को जैसे संजीवनी दिला दी.
उनके गोल से जर्मनी के कैम्प में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.
आख़िरकार ये मैच ड्रॉ समाप्त हुआ. स्कोर रहा 1-1.
इस मैच के बाद जर्मनी को एक अंक मिला और स्पेन को भी एक अंक.
लेकिन अंक तालिका में अब भी जर्मनी की टीम एक अंक के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि स्पेन चार अंक के साथ पहले नंबर पर है.
कैसे बढ़ सकती है जर्मनी की टीम आगे
लेकिन क्या ड्रॉ होने के बाद आख़िरी 16 में पहुँचने की जर्मनी की उम्मीद ख़त्म हो गई है?
इसका जवाब है- नहीं. यानी जर्मनी की टीम अब भी ग्रुप स्टेज़ से आगे बढ़ सकती है.
चलिए आपको उन समीकरणों के बारे में बताते हैं, जिससे जर्मनी की टीम अब भी आगे बढ़ सकती है.
जर्मनी की टीम ग्रुप-ई में है. जर्मनी के साथ इस ग्रुप में हैं स्पेन, जापान और कोस्टा रिका.
जर्मनी की टीम को अपना आख़िरी मैच कोस्टा रिका से खेलना है.
जर्मनी को हर-हाल में कोस्टा रिका को हराना होगा.
जर्मनी की टीम अगर कोस्टा रिका को हरा देती है, तो जर्मनी के चार अंक हो जाएँगे.
लेकिन इसके साथ ही जर्मनी को दूसरे मैच के नतीजे पर भी नज़र रखनी होगी.
दूसरा मैच होगा जापान और स्पेन का. जर्मनी की टीम चाहेगी कि स्पेन ये मैच जीत जाए और जापान हार जाए.
इस स्थिति में स्पेन के सात अंक हो जाएँगे और जर्मनी के चार अंक. यानी इस ग्रुप से स्पेन और जर्मनी की टीम क्वालिफ़ाई कर जाएँगी.
क्योंकि उस स्थिति में जापान के तीन ही अंक रह जाएँगे और कोस्टा रिका के भी तीन ही अंक रह जाएँगे.
लेकिन अगर इन दो मैचों में से कोई भी मैच अगर ड्रॉ होता है, तो समीकरण उलझ सकते हैं और जर्मनी की मुश्किल बढ़ सकती है.
अर्जेंटीना का क्या है हाल
अपना पहला मैच सऊदी अरब से गँवाने के बाद अर्जेंटीना की टीम काफ़ी दबाव में थी.
चारों ओर टीम की आलोचना हो रही थी, जबकि सऊदी अरब में जश्न का माहौल था.
अर्जेंटीना की हार के बाद सबसे ज़्यादा निशाने पर थे लियोनेल मेसी.
मेसी पर ये भी आरोप लगा कि वे विश्व कप में फ़्लॉप साबित होते हैं.
जबकि क्लब फ़ुटबॉल में उनका सिक्का चलता है.
लेकिन अर्जेंटीना ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करके आख़िरी 16 में पहुँचने की उम्मीद बरकरार रखी है.
अर्जेंटीना की टीम ग्रुप सी में है. उसके साथ इस ग्रुप में पोलैंड, सऊदी अरब और मैक्सिको की टीमें हैं.
अंक तालिका में तीन अंक के साथ अर्जेंटीना की टीम दूसरे नंबर पर है.
इस ग्रुप में चार अंक के साथ पोलैंड की टीम पहले नंबर पर है.
जबकि सऊदी अरब के भी तीन अंक हैं.
अर्जेंटीना ने अपने दूसरे मैच में मैक्सिको को 2-0 से हराया.
दो गोल में एक गोल मेसी ने भी मारा.
अब अर्जेंटीना को अपना आख़िरी मैच ग्रुप की टॉप टीम पोलैंड से खेलना है.
जानकार मान रहे हैं कि अर्जेंटीना की टीम सही समय पर फ़ॉर्म में आई है और उसका आगे बढ़ना लगभग तय है.
लेकिन उलटफेर के लिए मशहूर इस वर्ल्ड कप में समीकरण कभी भी बदल सकते हैं.
अगर अर्जेंटीना की टीम पोलैंड से जीत जाती है, तो आसानी से अगले दौर के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी.
लेकिन अगर पोलैंड ने उसे हरा दिया, तो अर्जेंटीना की टीम मुश्किल में आ सकती है.
उस स्थिति में उसे सऊदी अरब और मैक्सिको के बीच मैच के नतीजे को भी देखना होगा.
यानी क़तर वर्ल्ड कप में दो पूर्व चैम्पियन जर्मनी और अर्जेंटीना के सफ़र पर सभी फ़ुटबॉल प्रेमियों की नज़र है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)