You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की हार से तिलमिलाए वसीम अकरम और शोएब अख़्तर
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी-20 मैचों की सिरीज़ के आख़िरी मुकाबले में जो कुछ हुआ है, उसके बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आम लोगों से लेकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की ओर से आलोचना का सामना कर रही है.
इंग्लैंड ने डेविड मलान के बेहतरीन अर्धशतक और क्रिस वोक्स के तीन विकेटों की बदौलत पाकिस्तान को 67 रन से हराकर मैच और सिरीज़ 4-3 से अपने नाम कर ली.
इंग्लैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को 210 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन कप्तान बाबर आज़म शुरुआत में ही चार रन और मोहम्मद रिज़वान एक रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद मात्र 33 रन पर पाकिस्तानी टीम के तीन विकेट गिर गए.
पाकिस्तान के शान मसूद ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. उन्होंने 43 गेंद पर 56 रन की अहम पारी खेली, लेकिन उन्हें भी क्रिस वोक्स ने आउट कर दिया.
आख़िरकार इस मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम से लेकर मोहम्मद हफ़ीज़ ने पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों की आलोचना की है.
वसीम अकरम का फूटा ग़ुस्सा
वसीम अकरम ने एक टीवी चैनल पर मैच की कमेंट्री के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान और अन्य खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया.
वसीम अकरम ने कहा- अगर आप 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती 10 ओवरों में ही दो विकेट खो देते हैं, तो कोई परवाह नहीं करेगा. लोग आपका समर्थन करेंगे. लेकिन इस तरह के प्रदर्शन के बाद कोई आपका साथ नहीं देगा.
पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने भी इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन पर टिप्पणी की है.
हालांकि, उन्होंने आलोचना करने की जगह पाकिस्तानी टीम को इस हार से सबक लेने की सलाह दी है.
उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, 'पाकिस्तान परेशान न हो...इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मैच से सबक सीखकर आगे बढ़ें'
इसके साथ ही पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने इंग्लैंड से हार के बाद कहा है कि उनकी टीम का मध्य क्रम ठीक नहीं है.
शोएब अख़्तर ने कहा, ''पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर परफॉर्म नहीं करेगा तो मिडिल ऑर्डर बिखर जाता है. इस तरह आप न वर्ल्ड कप में जा सकते हैं और वर्ल्ड कप जीत सकते हैं. ये बेहद दुखी करने वाला है.''
शोएब ने कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में पहले राउंड में ही बाहर न हो जाए.
उन्होंने कहा, ''मैंने उन्हें पहले भी चेताया है कि अपना मिडिल ऑर्डर सुधारो, मिडिल ऑर्डर ठीक करो. लेकिन वो सुन नहीं रहे हैं. उम्मीद है कि पाकिस्तान विश्व कप में अच्छी वापसी करेगा. अच्छा नहीं लगता जब पाकिस्तान हारता है.''
शोएब अख़्तर ने उम्मीद जताई है कि शायद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपनी ग़लतियों से सीख लेगी.
आम लोगों और बड़ी हस्तियों ने भी की आलोचना
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोग भी सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की आलोचना कर रहे हैं.
पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र लिख रहे हैं कि मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म के बाद पाकिस्तान की टीम में दम नहीं बचता है.
पाकिस्तान के अभिनेता फ़ख़र-ए-आलम ने भी यही बात कहते हुए ट्वीट किया है- तो बाबर और रिज़वान के आउट होने के बाद पूरी बैटिंग लाइन सरेंडर कर देगी? क्या यही टीम का अप्रोच है? इंग्लैंड के भी जल्द ही दो विकेट गिर गए थे लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी. क्या हमारी यही बल्लेबाज़ी है?''
इसके साथ ही पाकिस्तान के सीनेटर फ़ैसल जावेद ख़ान ने लिखा है कि इग्लैंड के साथ टी-20 सिरीज़ में पाकिस्तान की टीम की कमज़ोरी खुलकर सामने आई है.
फ़ैसल का कहना है कि टीम चयन और स्ट्राइक रेट पर ध्यान देना चाहिए.
रमीज़ राजा ने किया बचाव
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने इस मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट प्रशंसकों से टीम पर भरोसा रखने की अपील की है.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच से पहले उन्होंने जियो टीवी से बातचीत में कहा, ''हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम नहीं हैं लेकिन क्रिकेट खुशियां फैला रहा है. पाकिस्तानी टीम में कई खिलाड़ी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं, सिर्फ एक या दो नहीं.''
हालांकि, सोशल मीडिया यूज़र्स रमीज़ राजा समेत चयनकर्ताओं की भूमिकाओं पर भी सवाल उठा रहे हैं.
ऐसे ही एक सोशल मीडिया यूज़र मुहम्मद अली रज़ा ने ट्विटर पर लिखा है कि 'हम शान मसूद की आलोचना कर रहे हैं लेकिन हमें रमीज़ राजा या उन्हें चेयरमैन बनाने वाले इमरान ख़ान की आलोचना क्यों नहीं करनी चाहिए.'
'क्रिकेटरों का मज़ाक न उड़ाएँ'
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक़ ने रविवार को क्रिकेट फ़ैन्स से अपील की है कि वो बेवजह खिलाड़ियों का मज़ाक न बनाएं.
दरअसल, रविवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में जब ख़ुशदिल शाह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो कई दर्शक उनके ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे.
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ख़ुशदिल ने इस सिरीज में सात में से चार मैच खेले और कुल 63 रन ही बनाए. ख़ुशदिल शाह काफ़ी समय से ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उन्हें लगातार मौक़ा दिया जा रहा है.
ट्विटर पर शेयर हो रहे वीडियो में दर्शक पवेलियन लौट रहे ख़ुशदिल को देखकर 'पर्ची, पर्ची' चिल्लाने लगे.
दरअसल, उर्दू में पर्ची का मतलब है, काग़ज़ का टुकड़ा या काग़ज़ के टुकड़े पर कुछ लिखा हुआ.
दर्शक इन नारों से ख़ुशदिल शाह के चयन पर सवाल उठा रहे थे. इनका मानना है कि ख़ुशदिल किसी के दबाव में टीम में रखे गए हैं.
इमाम उल-हक़ ने ट्विटर पर लिखा, ''मैं सभी फ़ैन्स से अपील करना चाहता हूं कि किसी भी खिलाड़ी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे खिलाड़ी के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. उन्हें सपोर्ट करने की कोशिश करें जैसे आप हमेशा करते हैं, भले की रिजल्ट कुछ भी हो. हम आप के लिए खेलते हैं, हम पाकिस्तान के लिए खेलते हैं.''
लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेले गए टी20 सिरीज़ के फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 67 रनों से हरा दिया.
पाकिस्तान की हार पर न सिर्फ दर्शक बल्कि पूर्व क्रिकेटर भी नाराज़ और नाखुश हैं.
ये भी पढ़ें -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)