अरुण लाल: 66 की उम्र में शादी कर रहे पूर्व क्रिकेटर की होने वाली दुल्हन कौन हैं

    • Author, प्रभाकर मणि तिवारी
    • पदनाम, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

पूर्व क्रिकेटर और बंगाल क्रिकेट टीम के कोच अरुण लाल 66 साल की उम्र में अपने वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी शुरू करने वाले हैं.

पहली पत्नी रीना के लंबे समय से अस्वस्थ रहने की वजह से वे उनकी कथित अनुमति से दो मई को अपनी पुरानी मित्र बुलबुल साहा (38) के साथ सात फेरे लेंगे.

बुलबुल साहा के घर-परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन वे लंबे समय से एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाती हैं. शादी का कार्ड बंट गया है.

कई क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटरों को भी इसका न्योता दिया गया है. ये शादी कोलकाता के धर्मतल्ला इलाके में बने पांच सितारा होटल में होगी.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी शादी का न्योता दिया गया है. बंगाल रणजी टीम के कोच अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले हैं.

अपने मित्रों और करीबियों में लाल जी के नाम से मशहूर अरुण लाल ने पहले रीना से शादी की थी. लेकिन बाद में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए थे.

हालांकि उसके बाद भी दोनों साथ ही रहते रहे हैं. पहली पत्नी लंबे अरसे से बीमार चल रही हैं. अरुण लाल ने बुलबुल के साथ अपने संबंधों को कभी छिपाया नहीं.

बंगाल क्रिकेट टीम से जुड़े ज्यादातर लोग यह बात जानते हैं.

शादी का फैसला

लंबे समय से इस टीम से जुड़े रहे एक खिलाड़ी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बीबीसी से कहा, "लाल जी अक्सर बुलबुल के साथ अपने संबंधों का जिक्र करते थे. उन्होंने अपने इस संबंध को कभी छिपाने की कोशिश नहीं की. करीब महीने भर पहले दोनों ने सगाई की थी. और अब पहली पत्नी की सहमति से ही दोनों ने इस रिश्ते को एक नाम देने का फैसला किया है. शादी के बाद रिसेप्शन भी उसी होटल में होगा."

अरुण लाल के करीबियों का कहना है कि बुलबुल रीना से भी मिलती रही हैं और उनकी सेवा के लिए ही उन्होंने अरुण लाल से शादी का फैसला किया है.

बुलबुल कोलकाता में सियालदह के पास एक निजी स्कूल में बीते छह साल से पढ़ाती हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में खुद यह जानकारी दी है.

बुलबुल का कहना था, "बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली, अरुण लाल और मेरे परिवार में काफी घनिष्ठता है."

मुलाकात और दोस्ती कैसे हुई?

लेकिन अरुण लाल से उनकी मुलाकात और दोस्ती कैसे हुई?

इस सवाल पर उनका कहना था, "मैं अरुण को पहले से जानती थी. लेकिन एक कॉमन मित्र की पार्टी में पहली बार औपचारिक मुलाकात और बात हुई थी."

खुद अरुण लाल ने बुलबुल से शादी के सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इनकार दिया है. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने इसे निजी मामला बताते हुए कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया.

वैसे तीन साल पहले बंगाल टीम के रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने के दौरान पहली बार बुलबुल को सार्वजनिक रूप से अरुण लाल के साथ देखा गया था.

अब शादी के बाद अरुण लाल रीना और बुलबुल के साथ एक ही छत के नीचे रहेंगे.

जबड़े के कैंसर को मात देने वाले अरुण लाल के कार्यकाल में ही बंगाल की टीम 13 साल बाद वर्ष 2020 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी.

बंगाल ने मौजूदा सीजन में भी क्वॉर्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 46.94 की औसत से 10,421 रन बनाने वाले अरुण लाल का टेस्ट करियर लंबा नहीं चला.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लंबी पारियां खेलने के लिए मशहूर लाल जी का बल्ला भारतीय टीम में शामिल होने के बाद वैसा नहीं चल सका.

वर्ष 1982 से 1989 के बीच खेले 16 टेस्ट मैचों में उन्होंने बल्ले से 26 की औसत से 729 रन बनाए थे.

उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा 93 रन बनाए थे.

एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 51 रहा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अरुण लाल के नाम 30 शतक और 43 अर्धशतक हैं.

अरुण लाल ने वर्ष 1982 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना करियर शुरू किया था.

उस मैच में उन्होंने सुनील गावस्कर के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए 63 रनों की पारी खेली और गावस्कर के साथ पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)