You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
धोनी का पहला प्यार क्रिकेट नहीं, फ़ुटबॉल था
महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनके संन्यास के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बीते 15 सालों से चला आ रहा धोनी युग की समाप्ति हुई है.
इस दौरान धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर हर वो कामयाबी हासिल की, जिसका सपना कोई क्रिकेटर देखता है.
धोनी के बारे में हम आपको बताते हैं दस ऐसी बातें जो शायद आपको ना पता हो.
1. महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया है.
धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड-टी20 (2007 में), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011 में) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013 में) का खिताब जीत चुका है.
2. धोनी का पहला प्यार फ़ुटबॉल रहा है. वे अपने स्कूल की टीम में गोलकीपर थे. फ़ुटबॉल से उनका प्रेम रह रहकर ज़ाहिर होता रहा है. इंडियन सुपर लीग में वे चेन्नई एफ़सी टीम के मालिक भी हैं. फ़ुटबॉल के बाद उन्हें बैडमिंटन भी ख़ूब पसंद था.
3. इन खेलों के अलावा धोनी को मोटर रेसिंग से भी ख़ासा लगाव रहा है. उन्होंने मोटर रेसिंग में माही रेसिंग टीम के नाम से एक टीम भी खरीदी हुई है.
4. महेंद्र सिंह धोनी अपने बालों के स्टाइल के लिए भी मशहूर रहे हैं. कभी लंबे बालों के लिए जाने जाने वाले धोनी समय समय पर हेयर स्टाइल बदलते रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि धोनी फिल्म स्टार जॉन अब्राहम के बालों के दीवाने रहे हैं.
5. महेंद्र सिंह धोनी 2011 में भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाए गए. धोनी कई बार ये कह चुके हैं कि भारतीय सेना में शामिल होना उनके बचपन का सपना था.
6. 2015 में आगरा स्थित भारतीय सेना के पैरा रेजिमेंट से पैरा जंप लगाने वाले पहले स्पोर्ट्स पर्सन बने. उन्होंने पैरा ट्रूपर ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेने के बाद करीब
15, 000 फ़ीट की ऊंचाई से पांच छलांगें लगाई्ं, जिनमें एक छलांग रात में लगाई गईं थीं.
7. महेंद्र सिंह धोनी मोटर बाइक्स के ख़ासे दीवाने हैं. उनके पास दो दर्जन आधुनिकतम मोटर बाइक मौजूद हैं. इसके अलावा उन्हें कारों का भी बड़ा शौक़ है. उनके पास हमर जैसी कई महंगी कारें हैं.
8. महेंद्र सिंह धोनी का नाम कई हाई प्रोफाइल अभिनेत्रियों से जोड़ा गया. लेकिन उन्होंने चार जुलाई, 2010 को देहरादून की साक्षी रावत से शादी की. धोनी और साक्षी की एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा है.
9. एमएस धोनी को बतौर क्रिकेटर पहली नौकरी भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर के तौर पर मिली. इसके बाद वे एयर इंडिया की नौकरी करने लगे. इसके बाद वे एन श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स में अधिकारी बन गए.
10. एमएस धोनी दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रहे हैं. उनकी औसत आमदनी 150 से 190 करोड़ रुपये सालाना थी.
( ये कहानी मूल रूप से 4 जनवरी, 2017 को प्रकाशित हुई थी, धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद इसे पुर्नप्रकाशित किया जा रहा है.)