You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट कप्तान बिस्मिल्लाह मारूफ़ की बेटी और भारतीय महिला क्रिकेटरों का मोहक वीडियो जीत रहा है लोगों का दिल
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की है.
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 मुक़ाबले हुए हैं और हर बार जीत भारत के नाम रही है.
लेकिन रविवार को भारत की जीत से ज़्यादा चर्चा उन तस्वीरों और वीडियोज़ की हुई है जिसने दिखाया कि दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के प्रति किस क़दर का याराना भाव रखते हैं.
भारत और पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की कप्तान बिस्मिल्लाह मारूफ़ का वह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैच के बाद उन्होंने अपनी बेटी को गोद में रखा हुआ है और चारों तरफ़ से भारतीय टीम के खिलाड़ी उनकी बेटी से प्यार करते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो पर दोनों देशों के यूज़र अपनी राय लिख रहे हैं. पत्रकार मुजीब माशेल ने लिखा है कि 'इस वीडियो को देखकर आपका दिल ख़ूबसूरत अंदाज़ में पिघलेगा'.
वहीं एक भारतीय यूज़र ने लिखा है, "प्रेम बांटिए, घृणा नहीं." वहीं साद नाम के एक अन्य यूज़र ने लिखा है, "यह आज के इंटरनेट की सबसे बेहतरीन चीज़ है. कुछ मौकों पर मैदान के बाहर क्रिकेट इतना सुंदर हो सकता है."
वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है, "महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे सुंदर तस्वीर है ये."
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इससे संबंधित तस्वीर ट्वीट की है.
कप्तान मारूफ़ की मां भी टूर्नामेंट में आई हैं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्मिल्लाह मारूफ़ हाल ही में मां बनी हैं और न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में वह अपनी बच्ची के साथ हिस्सा लेने पहुंची हैं.
इस टूर्नामेंट में मारूफ़ और उनकी बेटी फ़ातिमा के साथ मारूफ की मां भी न्यूज़ीलैंड पहुंची हैं. यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ मां बनने के बाद किसी महिला खिलाड़ी और देखभाल करने के लिए किसी को साथ रखने की अनुमति मिली है.
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मई, 2021 में पहली बार पैरेंटल सपोर्ट पॉलिसी लागू की जिसके तहत महिला क्रिकेटर को एक साल की मैटरनिटी लीव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस पॉलिसी के तहत सबसे पहली लाभार्थी मौजूदा कप्तान बिस्मिल्लाह मारूफ़ ही हैं.
बीते दिसंबर महीने में बिस्मिल्लाह मारूफ़ ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी उपलब्धता की घोषणा की थी जिसके बाद उन्हें साथ एक सपोर्ट स्टॉफ़ रखने की अनुमति मिली.
वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड दौर पर रवाना होने से ठीक पहले मारूफ़ और उनकी मां से बीबीसी उर्दू के संवाददाता अब्दुल रशीद शकूर ने बातचीत की थी.
इस बातचीत में बिस्मिल्लाह मारूफ़ की मां ने बीबीसी से बताया, "फ़ातिमा के जन्म के बाद मैं कहीं ज़्यादा सक्रिय हो गई हूं. मेरे दूसरे नाती-पोते देश से बाहर रह रहे हैं. फ़ातिमा के रूप में पहली बार मुझे नातिन के लालन पोषण का मौका मिला है. यह शानदार अनुभव है."
बिस्मिल्लाह और फ़ातिमा, दोनों में से किसे हैंडल करना ज़्यादा मुश्किल भरा था, इस सवाल के पूछे जाने पर बिस्मिल्लाह ज़ोर से हंसती हैं लेकिन उनकी मां बताती हैं कि बेटी बिस्मिल्लाह को संभालना कहीं ज़्यादा मुश्किल भरा था.
वहीं बिस्मिल्लाह मारूफ़ ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उनकी ज़िंदगी बदल गई. उन्होंने कहा, "बेटी के जन्म के बाद दुनिया बदल गई. मेरा सारा ध्यान उसी पर रहता था. मेरे पास अब ख़ुद के लिए कोई समय नहीं. व्यस्तता बढ़ गई है. लेकिन मां की वजह से मैं क्रिकेट दोबारा शुरू कर पा रही हूं. मुझे मालूम है कि क्रिकेट और मेरा करियर कितना महत्वपूर्ण है."
बिस्मिल्लाह के करियर पर एक नज़र
बिस्मिल्लाह मारूफ़ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर दिसंबर, 2006 में शुरू हुआ था. पाकिस्तान की ओर से 109 वनडे मैचों में मारूफ़ अब तक 2617 रन बना चुकी हैं, इसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 99 है.
महिला क्रिकेट में बिना शतक के वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी उनके नाम ही है. उन्होंने 44 विकेट भी झटके हैं.
वहीं टी-20 क्रिकेट के 108 मैचों में उन्होंने 2225 रन बनाए जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं. टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 36 विकेट चटकाए.
टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन उनके नाम हैं.
बिस्मिल्लाह मारूफ़ को 2019 में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)