You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप आज से, किन युवा सितारों के बूते टीम इंडिया है दावेदार?
- Author, मनोज चतुर्वेदी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
वेस्ट इंडीज में 14 जनवरी से पांच फ़रवरी तक होने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत रिकॉर्ड पांचवें ख़िताब को जीतने के लिए उतरेगा. यश धुल की अगुआई वाली भारतीय टीम 15 जनवरी को दक्षिण अफ़्रीका से खेलकर ग्रुप बी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
भारत के ग्रुप की अन्य टीमें आयरलैंड और युगांडा हैं जिनके साथ उसे 19 और 22 जनवरी को खेलना है. देखने वाली बात यह होगी कि क्या यश धुल भारत के लिए विश्व कप जीतने वाले मोहम्मद कैफ़, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ की जमात में अपना नाम शुमार करा पाएंगे.
दिल्ली के कप्तानों का शानदाररिकॉर्ड
भारतीय अंडर-19 टीम की अगुआई करने वाले यश धुल राजधानी दिल्ली से ताल्लुक़ रखते हैं. इस विश्व कप में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले दिल्ली के कप्तानों का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
दिल्ली से ताल्लुक़ रखने वाले विराट कोहली ने 2008 में और उन्मुक्त चंद ने 2012 में भारत को चैम्पियन बनाया था. यश धुल यह ज़िम्मेदारी संभालने वाले दिल्ली के तीसरे कप्तान हैं और इस रिकॉर्ड को वह बनाए रख पाते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.
भारत को पहली बार मोहम्मद कैफ़ ने 2000 में चैम्पियन बनाया था. वहीं पृथ्वी शॉ भारत को चैम्पियन बनाने वाले आख़िरी कप्तान हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 2018 में फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दिलाई थी.
प्रियम गर्ग 2020 में हुए पिछले विश्व कप में भारतीय चुनौती को फ़ाइनल में तो ले जाने में सफल रहे थे पर उन्हें फ़ाइनल में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
कितनी तैयार भारतीय टीम
भारतीय टीम पिछले दिनों एशिया कप जीतकर इसमें भाग लेने गई थी. नए साल की पूर्व संध्या पर संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप के फ़ाइनल में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर भारत ने यह ख़िताब जीता था.
इस खिताब को जीतने के दौरान सेमीफाइनल में बांग्लादेश को सहजता से हराकर भारत ने पिछले विश्व कप के फ़ाइनल में हार का हिसाब भी बराबर कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जिसे हमेशा ख़िताब के दावेदारों में माना जाता है. पर भारत ने वॉर्म अप मैच में उसे नौ विकेट से हराकर अपना मनोबल ऊंचा कर लिया है. भारत की इस जीत में हरनूर के शतक और कप्तान यश धुल और शेख़ राशिद के अर्धशतकों ने अहम भूमिका निभाई.
असल में इन तीनों बल्लेबाज़ों का रंगत में खेलना बहुत मायने रखता है क्योंकि विश्व कप में इनके प्रदर्शन पर भारतीय संभावनाएं बहुत निर्भर रहने वाली हैं.
भाग लेने वाली टीमें चार ग्रुप में
इस विश्व कप में भाग लेने वाली 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में पिछली चैम्पियन बांग्लादेश के साथ इंग्लैंड, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात को रखा गया है. ग्रुप बी में भारत के साथ दक्षिण अफ़्रीका, आयरलैंड और युगांडा की टीमें हैं. ग्रुप सी में अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और ज़िम्बाब्वे हैं. वहीं ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज़ को रखा गया है.
इस विश्व कप के फ़ॉर्मेट के हिसाब से प्रत्येक ग्रुप से पहली दो टीमें सुपरलीग क्वार्टर फ़ाइनल में स्थान बनाएंगी. भारत यदि उम्मीदों के मुताबिक़ अपने ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहता है तो उसका सुपरलीग क्वार्टर फ़ाइनल में ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा.
यह टीम बांग्लादेश और इंग्लैंड में से कोई टीम हो सकती है. इस विश्व कप में न्यूज़ीलैंड की टीम देश में क्वारंटीन के नियम काफ़ी सख्त होने की वजह से भाग नहीं ले रही है. इसलिए इस बार क्वालीफ़ाई नहीं कर सकी स्कॉटलैंड को उसकी जगह मिल गई है.
अफ़ग़ानिस्तान की दिक्क़तें
अफ़ग़ानिस्तान की टीम को संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप में भाग लेने के बाद वेस्ट इंडीज़ जाना था. लेकिन टीम के खिलाड़ियों को वीज़ा मिलने में देरी होने के कारण एक बार तो लगा था कि वह इस बार भाग नहीं ले पाएगी. लेकिन अब उन्हें वीज़ा मिल गया है और टीम वेस्ट इंडीज़ जा चुकी है.
इस कारण उनके अभ्यास मैच तो पहले रद्द कर दिए गए थे. पर अब उनके कार्यक्रम में भी थोड़ा बदलाव किया गया है. पहले उन्हें 16 जनवरी को ज़िम्बाब्वे से खेलकर अपना अभियान शुरू करना था. लेकिन अब टीम 18 जनवरी को पीएनजी से खेलकर अपना अभियान शुरू करेगी.
ऑस्ट्रेलिया हारकर भी आश्वस्त
दूसरा विश्व कप खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कूपर कोनोली वॉर्म अप मैच में भारत से हारने पर विचलित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मैच से हमें अपनी असलियत पता चली है. पर हमारी टीम सही शेप में दिख रही है. उन्होंने भारत से हारने के दौरान शतक लगाया था. ऑस्ट्रेलिया पहले ही दिन मेज़बान वेस्ट इंडीज़ से खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
पिछली चैम्पियन बांग्लादेश भले ही एशिया कप के सेमीफ़ाइनल में भारत से हार गई. लेकिन वह रकीबुल हसन की अगुआई में एक बार फिर धमाल मचाने का इरादा रखती है. रकीबुल ने कहा, ''सेंट किट्स की स्थितियां हमारे लिए कठिन नहीं हैं क्योंकि हम यहां पिछले दो हफ़्ते से हैं, इसलिए हालात के हिसाब से ढलने में सफल हो गए हैं. हम दोनों वॉर्म अप मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके पूरी तरह से ख़िताब बचाने को तैयार हैं.''
पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप के पहले ही मैच में हराकर अपनी क्षमता का एहसास कराया था. लेकिन वह पूरी चैम्पियनशिप में इस प्रदर्शन को दोहराने में असफल रहा. वैसे भी विश्व कप में भारत की उसके साथ मुकाबले की संभावनाएं कम ही हैं. पाकिस्तान के कप्तान कासिम अकरम कहते हैं कि सीनियर टीम के टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने से टीम को भी अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली है.
भारतीय प्रदर्शन की जान है, यह चौकड़ी
भारत को यदि पिछली ग़लती को सुधारना है तो हरनूर सिंह, शेख़ राशिद, अंगक्रिश रघुवंशी और कप्तान यश धुल की चौकड़ी का चलना बेहद ज़रूरी है. यह चारों ही बल्लेबाज़ भारतीय टीम की जान हैं. हरनूर एशिया कप में सबसे ज़्यादा 251 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ चुने गए थे.
हरनूर ने अपनी इस फ़ॉर्म को वॉर्म अप मैच में बनाए रखा है और इसमें शतक जमाकर टीम की उम्मीदें बंधा दी हैं. हरनूर तो चैलेंजर्स ट्रॉफ़ी में भी तीन शतकों से 412 रन बनाकर अपना लोहा मनवा चुके हैं. अंगक्रिश और राशिद ने एशिया कप के फ़ाइनल में 56 और 31 रनों की पारियों से 96 रन की अटूट साझेदारी बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
भारतीय गेंदबाज़ी अटैक भी है जानदार
भारतीय गेंदबाज़ी की ताक़त लेफ़्ट ऑर्म स्पिनर विकी ओस्तवाल और ऑफ़ स्पिनर कौशल तांबे हैं. एशिया कप जिताने में इस जोड़ी की अहम भूमिका रही है. ओस्तवाल तो फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे. पर भारतीय अटैक में मराठवाड़ा एक्सप्रेस के नाम से पुकारे जाने वाले राजवर्धन हांगरगेकर, राज अंगद बावा की ख़ास भूमिका रहने वाली है.
राजवर्धन 140 किमी प्रति घंटे तक की रफ़्तार निकालते हैं और वह अपनी गति से बल्लेबाज़ों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं. वहीं राज अंगद बावा प्रसिद्ध कोच सुखविंदर बावा के बेटे हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करने के साथ मध्यम तेज गेंदबाज़ी करते हैं.
यहीं से बनेगी आगे बढ़ने की राह
आमतौर पर अंडर-19 विश्व कप को खिलाड़ियों का लॉन्चिंग पैड माना जाता है. भारतीय खिलाड़ियों को यहां से टीम इंडिया की राह पूरी करने में कम से कम तीन-चार साल लग ही जाते हैं. पर इस विश्व कप में अपना डंका बजाने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में ज़रूर करोड़ों के क़रार मिल जाते हैं.
पिछले विश्व कप में भाग लेने वाले यशस्वी जायसवाल, प्रियम गर्ग और कार्तिक त्यागी जैसे कई खिलाड़ियों को आईपीएल ने करोड़पति बना दिया था. इस बार आईपीएल की नीलामी विश्व कप के ठीक बाद होनी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)