न्यूज़ीलैंड के साथ मैच से पहले मोहम्मद शमी पर बोले विराट कोहली

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर टिप्पणियां करने वाले लोगों की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें 'रीढ़विहीन ट्रोल' कहा.

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में चल रहे टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत अपने पहले मुक़ाबले में दस विकेट से हार गया था.

इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की आलोचना की थी और उनकी धार्मिक पहचान पर भी टिप्पणियां की थीं.

शमी के इंस्टाग्राम पर उन्हें ट्रोल किया गया था और उनके मुसलमान होने को लेकर भद्दी टिप्पणियां की गईं थीं.

दुबई में पत्रकारों से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, "किसी के धर्म को लेकर उसकी आलोचना करना मुझे लगता है कि एक इंसान के तौर पर सबसे ख़राब चीज़ है."

कोहली ने क्या कहा?

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अहम मुक़ाबले से पहले पत्रकारों से बात कर रहे कोहली ने बिना लाग लपेट के सीधी बात की और ट्रोल करने वालों की खुलकर आलोचना की.

कोहली ने कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोग रीढ़विहीन होते हैं जो असल ज़िंदगी में किसी असल चुनौती का सामना नहीं कर पाते हैं.

कोहली ने कहा, "हम मैदान पर मुक़ाबला करते हैं ना कि सोशल मीडिया पर. ऐसे रीढ़विहीन लोगों से जिनमें वास्तव में किसी के सामने कुछ बोलने की हिम्मत तक नहीं होती है."

मोहम्मद शमी को ट्रोल किए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर समेत भारत के कई स्टार खिलाड़ी उनके समर्थन में आए हैं.

कोहली ने कहा, "कुछ लोग किसी परिस्थिति को लेकर क्या सोचते हैं उसे ज़ाहिर करने का उनके पास अधिकार है लेकिन मैंने कभी भी व्यक्तिगत तौर पर किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया है."

उन्होंने कहा, "धर्म एक बेहद पवित्र और व्यक्तिगत चीज़ है और किसी को किसी के धार्मिक मामले में दख़ल नहीं देनी चाहिए."

कोहली ने कहा कि वो ऐसे नाकाम लोगों पर समय नहीं बर्बाद करना चाहेंगे जिन्होंने इस बात को नज़रअंदाज़ किया कि शमी ने भारत को कई मैच जिताए हैं.

उन्होंने कहा, "...मोहम्मद शमी पिछले कुछ सालों से हमारे अहम गेंदबाज़ हैं और उन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं."

कोहली ने ये भी कहा कि टीम की भावना पर इस तरह के विवादों का असर नहीं होता है और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में ऐसा माहौल बनाया है कि वहां तक इस तरह की बातें नहीं पहुंच पाती हैं.

उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह शमी के साथ खड़े हैं. हम दौ सौ प्रतिशत उसके पीछे हैं. जिन लोगों ने उन पर हमला किया है, वो चाहें तो दोगुनी ताक़त से ऐसा कर सकते हैं, इससे हम पर कोई असर नहीं होगा. हमारा भाईचारा, हमारी दोस्ती और हमारा प्यार बना रहेगा."

सोशल मीडिया पर लोगों पर निशाना साधने की संस्कृति पर टिप्पणी करते हुए कोहली ने कहा कि ये मानवीय व्यवहार का सबसे नीच रूप है.

उन्होंने कहा, "लोग अपनी पहचान छिपाकर सोशल मीडिया पर लोगों के पीछे पड़ते हैं और इससे मनोरंजन हासिल करते हैं. आज के दौर में ये सोशल एंटरटेनमेंट बन गया है. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद स्थिति है."

कोहली ने कहा कि जो लोग शीर्ष स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं वो बहुत कुछ त्याग करते हैं जिसका अंदाज़ा आम लोगों को नहीं होता.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)