You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टी20 वर्ल्ड कप: दो बेहद रोमांचक मुक़ाबले और शुरू हुआ क्रिकेट महाकुंभ, अगला मैच भारत vs पाकिस्तान
पहले मैच में 2 गेंद रहते नतीजा तो दूसरे में दो बार की चैंपियन 55 रन पर ऑल आउट. क्रिकेट महाकुंभ वर्ल्ड टी20 अपने चिर परिचित रोमांचक अंदाज में शुरू हो गया है.
पहले दिन खेला गया पहला मुक़ाबला जीतने में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी तो दूसरे मुक़ाबले में दो बार की वर्तमान चैंपियन वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टी20 का नायाब रिकॉर्ड बना डाला.
सुपर-12 राउंड का पहला मुक़ाबला जहां कम स्कोर वाला था वहीं रोमांचक भी उतना ही रहा. एक वक़्त आसानी से मुट्ठी में दिख रहा मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहते जीत सकी.
दक्षिण अफ़्रीका ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 118 रन ही बनाए थे जो टी20 के लिहाज से कम स्कोर ही माना जाएगा. लेकिन मैच जीतने में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पसीने छूट गए.
वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की टीम को केवल 55 रनों पर ही समेट दिया, जो किसी भी टेस्ट टीम का वर्ल्ड टी20 में अब तक का न्यूनतम स्कोर है, और इसके बाद 8.2 ओवरों में जीत के साथ इस टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की.
क्या मैथ्यू हेडेन की बात सच हो रही है?
ये एक तरह से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन की उस बात को साबित करता है जो उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी और इयॉन मॉर्गन के बारे में कहा था.
हेडेन ने कहा था कि टी20 का खेल बदल रहा है और यहां पिच पर तजुर्बा और नेतृत्व बहुत काम आता है, जैसा कि आईपीएल के मैचों में देखा गया. उन्होंने कहा था कि मैच कंडीशन और छोटी सी छोटी ग़लती भी किए तो भारी पड़ेगा और यहीं बढ़िया कप्तानी बेहद अहम हो जाएगी. उन्होंने मॉर्गन और धोनी का उदाहरण देते हुए कहा था कि जिन दो कप्तानों की टीमें फ़ाइनल में आमने सामने थीं उनके कप्तान भले ही पिच पर उतना बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन उनके नेतृत्व की कुशलता की वजह से ही दोनों वहां तक पहुंचे. और ठीक इसी बात का नमूना टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में दिखा जहां मॉर्गन की टीम ने वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
अब रविवार को उस मुक़ाबले पर निगाह है जिसका इंतज़ार पूरी दुनिया बेसब्री से कर रही है. दो साल बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुक़ाबला हो रहा है और वो भी वर्ल्ड टी20 में, जहां खेले गए पांच मुक़ाबलों में से पाकिस्तानी टीम एक भी नहीं जीत सकी है.
यूएई में बाबर आजम के इस शानदार रिकॉर्ड पर नज़र डालें
पाकिस्तान ने अपने अंतिम-12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने देश के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान ख़ान से हुई मुलाक़ात के बारे में बताया. जिन्होंने 1992 वर्ल्ड कप से जुड़ी यादों को उनके साथ साझा किया. इमरान ख़ान के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम 1992 में एकदिवसीय मैचों का वर्ल्ड कप जीती थी.
कप्तान आजम वो ही खिलाड़ी हैं जो रविवार को भारतीय टीम के निशाने पर होंगे. यूएई में उनका प्रदर्शन वैसे भी लाजवाब है. उनके नाम यूएई में लगातार पांच शतकों का रिकॉर्ड है तो साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ दो हज़ार रन (52 मैच में) बनाने वाले क्रिकेटर भी बाबर आजम ही हैं.
जब रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं तो ये भी जान लें कि यूएई में बाबर आज़म अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं. वहां उनकी जीत का रिकॉर्ड 11-0 का है.
इतना ही नहीं, यहां एक और भी बात को नज़रअंदाज नहीं कर सकते जो जज्बात से जुड़ा है. और पाकिस्तान निश्चित ही मैच से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड की टीम के वापस लौटने से हुए अपमान का जवाब भी भारत के ख़िलाफ़ मैच में जीत से देना चाहेगा.
भारत के साथ ही न्यूज़ीलैंड भी पाकिस्तान के साथ ही ग्रुप में है तो इसके बाद वो मुक़ाबला भी पाकिस्तान अपने पूरे जोश और जज्बात के साथ खेलेगा.
मैच से पहले भारतीय एकादश
दूसरी ओर भारतीय खेमे में भी हलचल है. हालांकि भारतीय कप्तान कोहली ने बताया है कि वो अंतिम एकादश का नाम मैच से पहले ही बताएंगे. विराट ने कहा है कि टीम संतुलित बनाई गई है और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, "सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं, ये टीम के लिए पॉजिटिव है. सभी को अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है, सभी अपनी अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हैं."
विराट वर्ल्ड टी20 के बाद भारतीय टीम का नेतृत्व छोड़ रहे हैं, उन्होंने आईपीएल-14 के दौरान ही इसकी घोषणा की थी.
लेकिन मैच से पहले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.
वे बोले, मैंने पहले ही बहुत सफ़ाई दे दी है, मुझे नहीं लगता कि इस पर और बात करनी चाहिए. मैंने अपने बारे में ईमानदारी से और ख़ुल कर बात की और अगर लोगों को लगता है कि इस बारे में कुछ और बोलना है, तो मुझे उनके लिए बुरा लगता है. लोग कोशिश करते हैं कि वो उन चीज़ों को खोद कर निकालें जो है ही नहीं. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो उन्हें मौका दूं."
चाहे वनडे हो या वर्ल्ड टी20 इतिहास गवाह है कि भारत से पाकिस्तान एक भी मुक़ाबला नहीं जीत सका है. लेकिन कहते हैं क्रिकेट का खेल जहां एक ओर अपने रोमांच के लिए बहुत मशहूर है वहीं इसमें होने वाले उलटफेर भी उतने ही हैरतअंगेज होते हैं.
लिहाजा कौन हारेगा और कौन जीतेगा इसके लिए बस घड़ी भर का इंतज़ार और कीजिए.
कॉपीःअभिजीत श्रीवास्तव
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)