You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विराट कोहली छोड़ेंगे टी20 की कप्तानी, लेकिन कौन बनेगा उत्तराधिकारी?
बीते कुछ दिनों से विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, जो आख़िरकार गुरुवार को सच हो गया. टीम इंडिया के कप्तान ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो टी20 की कप्तानी छोड़ेंगे.
हालांकि विराट ने यह साफ़ किया है कि वो टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने रहेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि वो अपना फ़ोकस टेस्ट और वनडे पर रखना चाहते हैं.
उन्होंने एक लंबा पोस्ट ट्वीट किया जिसमें लिखा है, "मुझे न केवल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ बल्कि मैंने अपनी अधिकतम योग्यता तक टीम का नेतृत्व भी किया है. भारतीय टीम की कप्तानी के सफ़र के दौरान मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. मैं उन लोगों के बग़ैर इसे पूरा नहीं कर पाता- मेरे साथी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हर एक भारतीय जिसने हमारी जीत के लिए प्रार्थना की."
अपने ट्वीट में विराट ने वर्कलोड का हवाला दिया और कहा कि लंबे समय से वो टीम का प्रतिनिधित्व और नेतृत्व कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा, "वर्कलोड को समझना बहुत ज़रूरी है और बीते 8-9 साल से लगातार सभी तीन फॉर्मेट में खेलना, 5-6 साल से लगातार कप्तानी करने को देखते हुए मैं समझता हूं कि मुझे भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी पर अपना पूरा ध्यान देना चाहिए. टी20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को वो सबकुछ दिया जो दे सकता था और बतौर बल्लेबाज़ आगे भी देता रहूंगा."
विराट ने लिखा कि उन्होंने यह फ़ैसला मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा समेत उनके साथियों से सलाह लेने के बाद लिया है.
उन्होंने लिखा, "निश्चित तौर पर यह फ़ैसला लेना कठिन था और मेरे नजदीकी लोगों, और लीडरशिप ग्रुप के अहम सदस्यों रवि भाई और रोहित भी, मैंने दुबई में अक्तूबर में खेले जाने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला लिया है. मैंने इस बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ चयन समिति के सभी सदस्यों से बात की है. मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ टीम इंडिया की सेवा करना जारी रखूंगा."
विराट ने वर्कलोड का हवाला दिया है और बीते कुछ दिनों से यह उनकी बल्लेबाज़ी में भी साफ़ झलक रहा है. कोरोना महामारी के बाद से उनका बल्ला कमोबेश ख़ामोश दिखा है. उनके बल्ले से आख़िरी बार 2019 में शतक देखने को मिला था.
बतौर कप्तान विराट
विराट के कप्तानी छोड़ने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे हैं. हालांकि यह भी पहले से ही माना जा रहा था कि वो टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान बने रहेंगे क्योंकि आंकड़ों के मुताबिक़ टेस्ट क्रिकेट में वे भारतीय क्रिकेट के अब तक सबसे सफल कप्तान हैं.
विराट ने 65 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है. यह नंबर किसी भी अन्य कप्तानों की तुलना में अधिक है. जीत के मामले में भी वो सबसे आगे हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने 38 टेस्ट जीते हैं. 60 मैचों में 27 जीत के साथ धोनी दूसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.
लेकिन धोनी से कप्तानी की बागडोर संभालने के बाद वनडे और टी20 में टीम इंडिया अब तक विराट की कप्तानी में एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है.
बीते दिनों आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से हार गई थी. उसके पहले टीम इंडिया 2019 का वर्ल्ड कप और 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफ़ी भी नहीं जीत सकी थी. भारत ने आठ साल पहले 2013 में आख़िरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफ़ी हासिल किया था.
बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर विराट के कप्तानी छोड़ने की चर्चा थी, जिसे दो दिन पहले बीसीसीआई सचिव राजीव शुक्ला ने ख़ारिज कर दिया था.
हालांकि राजीव शुक्ला ने विराट के इस फ़ैसले के बाद कहा है कि यह निजी फ़ैसला है और वो इसका सम्मान करते हैं.
कप्तान कोहली के रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हज़ार से अधिक रन बना चुके विराट सभी तीन फॉर्मेट में 50 से अधिक की बल्लेबाज़ी औसत से खेलते हैं.
विराट ने अब तक 90 टी20 मुक़ाबले में 28 अर्धशतकों और 52.65 की औसत से 3,159 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 43 शतक और 59.07 की औसत से 12,169 रन बनाए हैं. तो टेस्ट क्रिकेट में 27 शतकों और 51.09 की औसत से 7,765 रन बनाए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली टी20 में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं.
विराट कोहली ने अब तक 45 टी20 मैचों में भारत की कप्तान की है. इस दौरान टीम को 27 मैचों में जीत और 14 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं. दो मुक़ाबले टाई पर खत्म हुए और इतने ही बेनतीजा रहे.
धोनी ने 72 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 42 में जीत और 28 में हार का सामना करना पड़ा.
कौन बनेगा कप्तान?
अभी विराट के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की गई है लेकिन सबसे अधिक रोहित शर्मा के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं.
विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपने की मांग लंबे समय से उठती रही है.
कई पूर्व क्रिकेटर भी इसकी वकालत कर चुके हैं. दो साल पहले 2019 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में हार के बाद भी यह मांग उठी थी.
बीसीसीआई ने कोहली के उत्तराधिकारी की अभी घोषणा नहीं की है लेकिन लंबे समय से स्प्लिट कप्तानी यानी अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान की मांग उठने के साथ यह भी मांग उठ रही थी कि रोहित शर्मां को क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट की कप्तानी देनी चाहिए. लिहाज़ा यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा टी20 टीम के नए कप्तान बन सकते हैं.
रोहित ने अब तक 19 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है. इनमें भारत को 15 में जीत और महज़ 4 में हार का सामना करना पड़ा है. अगर बात रोहित की बल्लेबाज़ी की करें तो 111 टी20 मैचों में उनके बल्ले से चार शतक, 22 अर्धशतकों समेत 32.54 की औसत से 2864 रन निकले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)