You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विराट कोहली 'स्तरहीन या साहसी' कप्तान, क्यों है ये बहस?
क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक रवैए और खुल कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के कारण चर्चित भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को ओवल टेस्ट में जीत के बाद अपने आलोचकों को तो जवाब दे दिया.
लेकिन मैदान पर उनके एक इशारे को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालाँकि कई लोग विराट कोहली के समर्थन में भी हैं.
पाँच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत ने इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बना ली है. जबकि एक टेस्ट मैच होना बाक़ी है.
ओवल में हुए चौथे टेस्ट के दौरान पाँचवाँ दिन भारत के लिए बहुत अच्छा रहा और भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया.
हर विकेट का जश्न मनाते कप्तान कोहली हर जगह दिख रहे थे. लेकिन एक बार उन्होंने कुछ ऐसा इशारा किया, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वो इंग्लैंड की क्रिेकेट टीम के समर्थक बार्मी आर्मी को निशाना बना रहे थे.
विराट के इस क़दम की क्रिकेट के कई जानकार आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि इंग्लैंड की टीम के फ़ैन्स की ओर ऐसा इशारा कोहली जैसे क्रिकेटर को शोभा नहीं देता.
सवाल
विज़्डन के संपादक और इंग्लैंड के डेली मेल के क्रिकेट पत्रकार लॉरेंस बूथ ने पहले तो व्यंग्य में विराट कोहली के इशारे पर लिखा- मुझे ये पसंद आया. लेकिन फिर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए लिखा- सच में मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. मुझे ये अजीब लगता है कि एक शीर्ष स्तर का खिलाड़ी मैच जीतने से संतुष्ट नहीं होता. जिसने पूरी तरह से विरोधी टीम को पस्त कर दिया है. वो प्रशंसकों को भी नहीं छोड़ता.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट निक कॉम्प्टन ने भी लिखा है कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी.
बार्मी आर्मी ने भी विराट की इशारे करती तस्वीर ट्वीट करके लिखा है- हम जानते हैं कि आप हमारी आर्मी में शामिल होना चाहते हैं विराट. हमें इसका हिंट मिल गया है.
लेकिन बार्मी आर्मी पर भी आरोप है कि पूरे टेस्ट सिरीज़ के दौरान उन्होंने भारतीय टीम को निशाना बनाया.
इस सिरीज़ के दौरान कप्तान कोहली के कई फ़ैसलों और ख़ुद उनके प्रदर्शन की भी काफ़ी आलोचना हुई.
हेडिंग्ले टेस्ट में जब विराट कोहली आउट होकर लौट रहे थे, तो बार्मी आर्मी ने स्टेडियम में ख़ूब शोर शराबा किया था.
समर्थन
कोहली के इशारे के बाद कई लोग कोहली के समर्थन में भी कूद पड़े.
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने फ़ॉक्स क्रिकेट के 'क्लासलेस' कहने पर आपत्ति जताई और कोहली को साहसी कप्तान कहा.
कोहली के समर्थकों का कहना है कि बार्मी आर्मी ने पिछले टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को काफ़ी ट्रोल किया था. अब विराट ने उन्हें वही लौटाया है.
ओवल टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 191 रन बनाए थे.
जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए और 99 रनों की अहम बढ़त हासिल की.
लेकिन भारत ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और 466 रन बनाए.
यानी इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 210 रन बनाकर आउट हो गई.
दूसरी पारी में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया, तो भारत के गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो, रवींद्र जडेजा ने दो और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए.
उमेश यादव ने पहली पारी में भी तीन विकेट लिए थे. जबकि बुमराह को भी पहली पारी में भी दो विकेट लिए थे.
भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी. लेकिन तीसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सिरीज़ 1-1 से बराकर कर दी थी.
लेकिन ओवल में हुआ चौथा टेस्ट जीतकर भारत ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.
पाँचवाँ और आख़िरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैचनेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड मैदान में खेला जाएगा.
कॉपी: पंकज प्रियदर्शी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)