भारत की ओवल टेस्ट में इंग्लैंड पर 157 रन से शानदार जीत, बुमराह ने दिखाई जीत की राह

जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, Press Association

भारत ने कई सारे उतार-चढ़ाव वाले ओवल टेस्ट के पांचवें दिन गेंद से कमाल किया और इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया.

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों के लिए आसान दिख रही पिच पर इंग्लिश टीम के पांव उखाड़ दिए. उमेश यादव ने आखिरी तीन विकेट लिए. बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए.

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सिरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है. सिरीज़ का आखिरी मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा लेकिन ओवल की जीत से तय है कि मेजबान इंग्लैंड की टीम ये सिरीज़ जीत नहीं सकती.

भारत ने ओवल में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन इंग्लैंड की टीम 210 रन ही बना सकी.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Press Association

जीत के हीरो

रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. वो इस मैच में शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ रहे. रोहित ने दूसरी पारी में 127 रन बनाए. ये विदेशी ज़मीन पर उनका पहला टेस्ट शतक है.

रोहित ने इसे अपनी अब तक 'सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी' बताया. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में कुल आठ शतक बना चुके हैं.

ओवल में एक वक़्त इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी दिख रहा था.

पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लैंड टीम को ओपनर्स ने दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत दिलाई. रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने पहले विकेट के लिए सौ रन की साझेदारी की. इनमें से 77 रन चौथे दिन ही जोड़ लिए थे.

फैन्स

इमेज स्रोत, Press Association

दूसरी पारी में भारत को पहली कामयाबी शार्दुल ठाकुर ने दिलाई. उन्होंने बर्न्स को 50 रन के स्कोर पर आउट किया.

तीसरे नंबर पर आए मलान सिर्फ़ पांच रन बना सके और रन आउट हो गए लेकिन लंच तक दोनों ही टीमें बराबरी पर दिख रही थीं. लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर था दो विकेट पर 131 रन.

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Press Association

दूसरे सेशन में कमाल

भारतीय गेंदबाज़ों ने लंच और टी ब्रेक के बीच यानी आखिरी दिन के दूसरे सेशन में मैच का रूख पलट दिया. भारत ने इस सेशन में कुल छह विकेट हासिल किए. विकेटों की झड़ी की शुरुआत रवींद्र जडेजा ने की.

उन्होंने ओपनर हमीद को बोल्ड कर दिया. हमीद ने 63 रन बनाए.

ओली पोप को आउटकर इंग्लैंड को चौथा झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया. ये टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का सौवां विकेट था.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

बुमराह का 'शतक'

24वें टेस्ट में सौवां विकेट हासिल कर उन्होंने नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया.

भारतीय तेज़ गेंदबाजों में उन्होंने सबसे कम मैच में सौ विकेट हासिल किए हैं. उनके पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम था.

कपिल देव ने 25 टेस्ट में सौ विकेट पूरे किए थे.

जॉनी बेयरेस्टो

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जॉनी बेयरेस्टो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. ये टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 101वां विकेट था. बुमराह ने 24वें टेस्ट में सौ विकेट पूरे किए.

बुमराह ने सौ विकेट पूरे करने का जश्न भी शान से मनाया और जॉनी बेयरेस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया.

इंग्लैंड को छठा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया. उन्होंने मोइन अली को खाता नहीं खोलने दिया.

इसके बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में दिखने लगी. शार्दुल ठाकुर ने इसे बखूबी भुनाया और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बोल्ड कर दिया. रूट ने 36 रन बनाए. इंग्लैंड को आठवां झटका उमेश यादव ने दिया.

उन्होंने टी ब्रेक के ठीक पहले क्रिस वोक्स को आउट कर दिया. वो 18 रन बनाकर आउट हुए. नवां और दसवां विकेट भी उमेश यादव ने लिया.

आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज़ जेम्स एंडरसन थे. उन्होंने उमेश यादव की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया. वो सिर्फ़ दो रन बना सके.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Reuters

भारत का पलटवार

ओवल टेस्ट भारत की जबरदस्त वापसी के लिए याद किया जाएगा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था. भारतीय बल्लेबाज़ नाकाम हुए और पूरी टीम 191 रन पर आउट हो गई.

इसमें शार्दुल ठाकुर ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 50 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड ने पोप के 81 और वोक्स के 50 रन की मदद से पहली पारी में 290 रन बनाए.

भारतीय बल्लेबाज़ों ने दूसरी पारी में कमाल किया और 466 रन बना दिए. इनमें रोहित शर्मा ने 127 और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन बनाए. पंत ने 50 रन बनाए.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)