You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्रिस केयर्न्स: न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर अस्पताल में लड़ रहे हैं जीवन की जंग
न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिेस केयर्न्स की स्थिति काफ़ी ख़राब है. वे ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
कैनबरा में 51 वर्षीय केयर्न्स के दिल का ऑपरेशन हुआ था. लेकिन इसके बाद पैदा हुई गंभीर स्थिति के बाद उन्हें सिडनी ले जाया गया.
उनके परिजनों का कहना है कि सिडनी के सेंट विंसेंट अस्पताल में भी केयर्न्स की एक हार्ट सर्जरी हुई.
क्रिस केयर्न्स को अभी सिडनी के अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है. वे जीवन रक्षण उपकरणों पर हैं.
उनकी पत्नी मेलानी ने एक बयान जारी करके शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए लोगों का धन्यवाद दिया है.
अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर्स में से एक माने जाने वाले क्रिस केयर्न्स ने 62 टेस्ट, 215 एक दिवसीय मैच और दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं.
उनके पिता लांस केयर्न्स भी न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
चिंता
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट ने कहा है कि क्रिस केयर्न्स की स्थिति के बारे में जानकर वे काफ़ी चिंतित हैं.
उन्होंने कहा, "हमारी संवेदनाएँ ऑस्ट्रेलिया और यहाँ न्यूजीलैंड में उनके परिवार के साथ हैं. वे हमारे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. हमें उम्मीद है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएँगे."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के इंडियन क्रिकेट लीग में चंडीगढ़ लॉयंस के कप्तान के रूप में उन पर मैच फ़िक्सिंग के आरोप भी लगे थे. ये घटना 2008 की है. अब ये लीग बंद हो चुका है.
क्रिस केयर्न्स ने किसी भी ग़लत काम से इनकार किया था. उन्होंने कई क़ानूनी लड़ाइयाँ भी लड़ीं. वर्ष 2012 में आईपीएल के चेयरमैन रहे ललित मोदी के ख़िलाफ़ मानहानि का केस वो जीते थे.
वर्ष 2015 में कोर्ट में झूठी गवाही देने और क़ानून के रास्ते में रुकावट डालने के मामले में भी लंदन के एक कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.
कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के साथ-साथ क्रिकेट से जुड़े लोगों ने क्रिस केयर्न्स के ठीक होने की कामना की है.
क्रिस केयर्न्स का करियर
13 जून 1970 को जन्मे क्रिस केयर्न्स ने न्यूज़ीलैंड की ओर से 62 टेस्ट मैच और 215 एक दिवसीय मैच खेले. 17 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 3320 टेस्ट रन और वनडे में 4950 रन बनाए.
उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वर्ष 2000 में उन्हें विज़्डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया था.
क्रिस केयर्न्स की उपलब्धियों में सबसे ऊपर आता है 2000 का आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफ़ी. न्यूज़ीलैंड ने फ़ाइनल में भारत को हराकर पहली बार कोई क्रिकेट का कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता था.
इस मैच में क्रिस केयर्न्स ने 102 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली थी.
न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में 265 रनों के बड़े लक्ष्य को सिर्फ़ दो गेंद रहते हासिल किया था और चार विकेट से जीत हासिल की थी. इस जीत के हीरो थे क्रिस केयर्न्स.
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1999 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी और 27 रन देकर सात विकेट लिए थे.
क्रिस केयर्न्स दुनिया के आठवें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में 200 विकेट और 3000 रन पूरे किए थे.
कॉपी: पंकज प्रियदर्शी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)