You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नीरज चोपड़ा ने कहा, “मेडल जेब में रख कर घूम रहा हूँ, पूरे इंडिया का है गोल्ड मेडल”
टोक्यो ओलिंपिक 2020 के पदक विजेताओं को सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
सम्मानित होने वालों में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा के अलावा मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया और बजरंग पूनिया सहित मुक्केबाज लवलीना बोररगोहाईं और पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी भी शामिल थे. हालांकि पहले लौट जाने के कारण कार्यक्रम में मीराबाई चानू और पीवी सिंधु शामिल नहीं हो सकीं.
भारत ने इस ओलंपिक में कुल सात पदक जीते. इनमें एक गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और चार कांस्य पदक शामिल रहे. भारत का यह प्रदर्शन अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है.
'मेडल अपनी जेब में रखकर घूम रहा हूं'
राजधानी दिल्ली के होटल अशोक में आयोजित इस समारोह में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि मेडल उनका नहीं पूरे देश का है. उन्होंने कहा कि उनका सपना जब से सच हुआ है, तब से वे गोल्ड मेडल को अपनी जेब में रखकर घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुकाबला जीतने के बाद वे ठीक से न खा पाए हैं और न सो पाए हैं. वे बार—बार अपना मेडल देखते हैं, तब लगता है कि अब सब ठीक है. उन्होंने अपना समर्थन करने के लिए सभी देशवासियों को धन्यवाद कहा.
लवलीना बोररगोहाईं ने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगी कि अगले ओलंपिक में वे गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहें. वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि उन्होंने अंतिम बाउट यह सोचकर खेला था कि "यह मेरी जिंदगी बदल सकता है और यही हुआ भी."
इस मौके पर पूर्व खेल मंत्री केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए सबसे गौरवपूर्ण है और करोड़ों भारतीयों की ओर से सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं.
'सरकार खिलाड़ियों की सभी जरूरतें पूरी करेगी'
कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ से बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ी नए भारत के नए हीरो हैं.
उन्होंने सरकार की ओर से वादा करते हुए कहा कि अगले ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा, "हम खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उन्हें हर जरूरी चीजें मुहैया कराएंगे. ठाकुर ने उम्मीद जताई कि पेरिस के अगले ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन और बेहतर होगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)