वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल: INDvsNZ: भारत के 217 के जवाब में न्यूज़ीलैंड की ठोस शुरुआत

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में कीवी तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमिसन के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में महज 217 रन पर ऑल आउट हो गई.

इसके बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने ठोस शुरुआत दी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूज़ीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाये हैं.

ओपनर टॉम लैथम और डेवन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए शानदार 70 रन की साझेदारी की.

उनकी साझेदारी को तोड़ा आर अश्विन ने जिनकी गेंद पर लैथम कप्तान कोहली को 30 रन के स्कोर पर कैच थमा बैठे.

इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन पिच पर डेवन कॉनवे का साथ देने आए. डेवन कॉनवे ने दिन का खेल ख़त्म होने से पहले अपना अर्धशतक जमाया.

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जमाने का कारनामा करने वाले खब्बू कीवी बल्लेबाज़ डेवन कॉनवे के करियर का यह केवल तीसरा टेस्ट मैच है. दोहरे शतक के साथ करियर की शुरुआत करने वाले कॉनवे ने अपने दूसरे टेस्ट में 80 रनों की पारी खेली थी.

इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका.

भारत की तरफ से सर्वाधिक 49 रन उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 44 रन का योगदान दिया. रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से काइल जैमिसन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और भारत के पाँच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिषभ पंत, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के विकेट लिए. जैमिसन ने अपने 22 ओवरों के दौरान केवल 31 रन दिए और इस दौरान उन्होंने 12 मेडेन ओवर डाले.

जैमिसन के अलावा नील वैनगर और ट्रेंट बोल्ट ने दो दो जबकि टिम साउथी ने एक विकेट लिया.

शुक्रवार को शुरू हुए इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. पहले दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी. यहाँ तक कि टॉस भी नहीं हो सका था.

दूसरे दिन भी खेल देर से शुरू हुआ. टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने भारत को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

इसके बाद पहले दिन भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 71 रन जोड़ने में सात विकेट गंवाए और 217 रन पर पूरी टीम आउट हो गई.

भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

न्यूज़ीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), बीजे वॉल्टिंग (विकेटकीपर), टॉम लैथम, डेवन कॉनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, नील वेग्नर, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)