इंग्लैंड को हरा कर भारत टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर-1, टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी पहुँचा

भारत ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हरा कर सिरीज़ 3-1 से अपने नाम किया. इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 टीम बन गई है.

साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँच गया जहाँ उसका मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से होगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिक में भारत में 520 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा. इस दौरान खेले गए 6 सिरीज़ के 12 टेस्ट मैचों में उसे जीत हासिल हुई जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा वहीं एक मैच ड्रॉ रहा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल 18 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रनों पर सिमटी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के उसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जहाँ तीसरा टेस्ट खेला गया था. तीसरा मुक़ाबला दो दिनों में ख़त्म हो गया था, जबकि यह मुक़ाबला तीसरे दिन पारी की हार के साथ ख़त्म हुआ.

इस टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर के साथ साथ अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन का अहम योगदान रहा.

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही. जैका क्राउली (5), जॉनी बैरिस्टो (शून्य), डॉम सिबली (3) और बेन स्टोक्स ने केवल 2 रन बनाए और केवल 30 रनों पर उसके चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. इसके बाद जो रूट और ओली पोप ने 35 रनों की साझेदारी कर के पारी संभालने की कोशिश की. हालाँकि वे इसमें नाकाम रहे. रूट 35 रन ही बना सके. सातवें विकेट के लिए बेन फोक्स और डैन लॉरेंस ने 44 रन जोड़े और इंग्लैंड की पारी को 100 रन के पार पहुँचाया.

हालाँकि यह जोड़ी टूटने के बाद इंग्लैंड की पारी 135 रनों पर सिमट गई.

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 205 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी में बेन स्टोक्स (55), डैन लॉरेंस (46), ओली पोप (29) और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए.

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 4 विकेट जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए.

ऋषभ मैन ऑफ़ द मैच

जवाब में भारतीय टीम ने 365 रन बनाते हुए 160 रन की बढ़त ली. ऋषभ पंत ने शतक (101), वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96, रोहित शर्मा ने 49 और अक्षर पटेल ने 43 रन की पारी खेली. पंत ने अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा. 118 गेंदों में शतक और विकेटकीपिंग के दौरान दो कैच और दो स्टंप्स करने वाले ऋषभ को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया.

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 4, जेम्स एंडरसन ने 3 और जैक लीच ने 2 विकेट लिए. भारतीय पारी के दौरान पंत और सुंदर ने 7वें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की.

अश्विन बने मैन ऑफ़ द सिरीज़

भारत की ओर से अश्विन और अक्षर पटेल ने पाँच पाँच विकेट लिए. चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में अश्विन ने 32 और अक्षर पटेल ने 27 विकेटें ली.

वहीं अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक भी जड़ा था. पूरी सिरीज़ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गए.

जहाँ अश्विन ने सिरीज़ में सर्वाधिक विकेट लिए वहीं रोहित शर्मा ने 57.50 की औसत से भारत की तरफ से सबसे अधिक 345 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 54.00 की औसत से 270 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के तरफ से जो रूट ने चार मैचों में 48.29 की औसत से 270 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने चार टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 18 विकेट लिए.

ऋषभ पंत पर कोच रवि शास्त्री ने क्या कहा?

इंग्लैंड को हराने के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत की पारी को गेम चेंजर बताते हुए कहा कि यह घरेलू पिचों पर नंबर-6 के बल्लेबाज़ की आज तक की सबसे बेहतरीन पारी है.

शास्त्री ने कहा कि पंत की मेहनत अब नतीजे दिखाने लगी है.

उन्होंने कहा, "बीते तीन चार महीनों से पंत ने कड़ी मेहनत की है, और अब उसके परिणाम दिखने लगे हैं. कल उन्होंने बेहतरीन आक्रामक पारी खेली. जब गेंदें घूम रही हो तब भारतीय पिचों पर किसी भारतीय की नंबर छह पर इससे बेहतर बल्लेबाज़ी मैंने नहीं देखी."

"हम उन पर कड़ी मेहनत कर रहे थे. उन्हें अपने वजन को कम करने और विकेटकीपिंग पर काम करने की ज़रूरत थी. हमें पता है कि वो प्रतिभाशाली हैं. वे मैच विनर है और उन्होंने सटीक जवाब भी दिया."

शास्त्री ने रोहित शर्मा के साथ साझेदारी के दौरान पंत को जो तालमेल बिठाना पड़ा उसके बारे में कहा कि "यह दो फेज की पारी थी. वे रोहित के साथ साझेदारी के दौरान अपनी प्रकृति के ख़िलाफ़ खेले और यह साझेदारी बनाई. ऐसा करना आसान नहीं होता. अर्धशतक बनाने के बाद वे अपने अंदाज में खेलने लगे. उनके विकेटकीपिंग लाजवाब रही."

अहमदाबाद टेस्ट के दौरान भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को उनका पहला टेस्ट खेलने के 50 साल पूरे होने पर सम्मानित किया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)