नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप अपने नाम किया

इमेज स्रोत, EPA/DAVE HUNT
जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने मेलबर्न में हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता में अमेरिका की 22वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्राडी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
इसके साथ ही वो 12वीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप जीती है. ये उनका चौथा ग्रैंड स्लैम है.
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ओसाका ने अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से हराया था. इस हार के साथ ही सेरेना का रिकॉर्ड 24वें महिला सिंगल ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूट गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
जीत के बाद नाओमी ने जेनिफर को बधाई दी और कहा, "यूएस ओपन में खेलने के बाद मैंने सबसे कहा था कि आगे तुम मेरे लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हो. बीते कुछ महीनों में तुम्हारा खेल बेहतरीन हुआ है जिसे देख कर मुझे खुशी होती है."
"मुझे यकीन है कि तुम्हारी मां, तुम्हारा परिवार और दोस्त तुम पर आज गर्व कर रहे होंगे. मुझे यकीन है कि आगे हमें कई बार एक दूसरे के साथ खेलने का मौक़ा मिलेगा."
उन्होंने कहा "ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिता में खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मुझे खुशी है कि मुझे ये मौक़ा मिला."
वहीं, जेनिफर ने जीत के लिए नाओमी को मुबारक़बाद दी और कहा "हम सबके लिए नाओमी एक प्रेरणा की तरह हैं, खेल के मैदान में वो बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं. मुझे उम्मीद है कि उनका खेल देखने वाली युवा खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेंगी."
उन्होंने अपनी टीम का भी धन्यवाद किया और कहा, "आपकी मेहनत के बिना मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
महिला टेनिस की 'नई बॉस'
इस टूर्नामेंट में जीत के साथ ही महिला टेनिस में ओसाका के एक नए दौर की शुरुआत हो गई है.
बेल्जियम की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हेनिन ने 'ओसाका को महिला टेनिस की नई बॉस' बताया है.
दो ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अलावा ओसाका ने दो अमेरिकी ओपन भी अपने नाम किया है. उन्होंने पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2019 में अपने नाम किया था. 2018 और 2020 की अमेरिकी ओपन में उन्होंने जीत दर्ज की है.
2019 में वो महिला रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली एशियाई महिला बनी.

इमेज स्रोत, Twitter@AustralianOpen
नई पीढ़ी के लिए सही मायनों में आइकॉन
नाओमी के पिता लियोनार्द फ्रांस्वा हेती से हैं जबकि उनकी मां तमाकी ओसाका जापान से हैं. नाओमी और उनकी बड़ी बहन मारी अपनी मां का सरनेम इस्तेमाल करती हैं.
सेरेना और वीनस विलियम्स के बीच हुए एक मैच को देखने के बाद उनके पिता लियोनार्द ने अपने दोनों ही बेटियों को टेनिस की ट्रेनिंग देनी शुरू की.
ओसाका का जन्म जापान के ओसाका शहर में हुआ था लेकिन वो तीन साल की उम्र से अमेरिका में रह रही हैं. अमेरिका में पली-बढ़ी होने के बावजूद वो अब भी जापानी पासपोर्ट धारक ही हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जापान का प्रतिनिधित्व करती हैं.
वो अक्सर अपनी जापानी और हेती विरासत पर गर्व करते हुए बात करती हैं. पिछले साल अमेरिकी ओपन जीतने के बाद ओसाका ने एक हेडबैंड बांध रखा था जो हैती और पश्चिमी अफ्रीकी विरासत को दिखाने वाला था.
आज की तारीख में खिलाड़ी अक्सर किसी भी विषय पर टिप्पणी करने से बचते हैं. लेकिन 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन के दौरान नाओमी ने इस मुद्दे पर सबका ध्यान खींचा.
पिछले साल अमेरिकी ओपन के हर मैच के दौरान उन्होंने अलग-अलग तरीके की काली पट्टी बांधे रखी. इस पट्टी पर अमेरिका में नस्लीय हिंसा में मारे गए लोगों के नाम लिखे हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















