IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में 66 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया के विशाल 374 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारत की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 308 रन ही बना सकी. इसके साथ ही सिडनी में खेला गया पहला वनडे भारत 66 रनों से हार गया.

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज़्यादा 90 रन (76 गेंदों पर) बनाए तो वहीं शिखर धवन ने 86 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया.

शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने ख़राब शुरुआत के बाद भारत की पारी को संभाला लेकिन फिर भी इन दोनों की जोड़ी भारत को कामयाबी तक नहीं पहुँचा पाई. नवदीप सैनी 29 रन और जसप्रीत बुमराह शून्य पर नाबाद रहें.

कप्तान विराट कोहली ने 21 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली तो वहीं मयंक अग्रवाल 18 गेंद पर 22 रनों का ही योगदान भारत की पारी में दे सके.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा और जोश हैजलवुड सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहें. एडम जैम्पा ने 4 विकेट और हैज़लवुड ने 3 विकेट लिए.

इससे पहले सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 375 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाज़ एरॉन फ़िंच ने 114 रन और स्टिव स्मिथ ने 105 रनों की पारी खेली.

स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा. उन्होंने 62 गेंदों पर यह शतक जमाया. स्मिथ ने 66 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 105 रन की पारी खेली.

एरॉन फ़िंच का यह वनडे में 17वां शतक था. उन्होंने 124 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 114 रन बनाए.

इन दोनों बल्लेबाज़ों के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में छह विकेट के नुक़सान पर 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गंदों पर 45 रन की धुआंधार पारी खेली.

डेविड वार्नर ने 76 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली. एलेक्स कैरी ने 17 और पैट कमिंस 1 रन बनाकर नाबाद लौटे तो वहीं मार्कस स्टोइनिस अपना खाता नहीं खोल सके और यजुवेंद्र चहल ने उनका विकेट लिया.

भारतीय टीम सीमित ओवरों की इस प्रतियोगिता में नई जर्सी में दिखी है. ये जर्सी 1992 के वर्ल्ड कप के दौरान टीम की जर्सी की याद दिलाती है.

तब टीम की जर्सी गहरे ब्लू रंग वाली थी तब से अब तक टीम की जर्सी कई तरह के ब्लू शेड में दिखी है. लेकिन एक बार फिर से गहरे ब्लू रंग की वापसी हुई है.

भारतीय टीम ठीक 269 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान में उतरी है. इस मैच के साथ ही तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ की शुरुआत हो गई है.

कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के सख़्त प्रावधानों की बीच ये सिरीज़ शुरू हो रही है.

सिरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना पड़ा. इसके अलावा टीम को बायो बबल सेटअप में रहना पड़ रहा है. पर ख़ास बात यह है कि इस सिरीज़ के दौरान सीमित संख्या में दर्शक भी मौजूद हैं.

भारत ने कोरोना काल से पहले फ़रवरी में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में जीत हासिल की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)