IPL FINAL- मुंबई इंडियन्स पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल-13 का ख़िताब जीत लिया है. मुंबई की टीम पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी है.

मुंबई ने लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. मुंबई के पहले लगातार दो बार ख़िताब जीतने का कमाल चेन्नई सुपर किंग्स ने किया था. दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल खेल रही थी लेकिन फाइनल में वो इतिहास नहीं बना सकी.

मुंबई की टीम

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने 157 रन की चुनौती पेश की थी. मुंबई ने ये लक्ष्य 19वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रन बनाए. ईशान किशन 33 और क्रुणाल पांड्या एक रन बनाकर नाबाद रहे. तीन विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

मुंबई को 'फेयर प्ले अवॉर्ड' भी मिला. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिक्कल को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया. राजस्थान रॉयल्स के जोफ़्रा आर्चर 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' चुने गए. टूर्नामेंट में 670 रन बनाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 'ऑरेन्ज कैप' और 30 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा ने 'पर्पल कैप' हासिल की.

केएल राहुल को गेम चेंजर ऑफ द सीजन भी चुना गया. सबसे ज़्यादा 30 छक्के जड़ने के लिए मुंबई के ईशान किशन और सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट के लिए केरोन पोलार्ड को पुरस्कार मिला.

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मुंबई की पारी

रोहित ने क्विंटन डि कॉक के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. डि कॉक पांचवें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आउट हुए. डि कॉक ने 20 रन बनाए.

इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार यादव के बीच 45 रन की साझेदारी हुई. सूर्यकुमार यादव 11वें ओवर में रनआउट हो गए. उन्होंने 19 रन बनाए. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा जमे रहे. उन्होंने 12वें ओवर में कागिसो रबाडा की गेंद पर चौका जमाकर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. रोहित ने 50 रन तक पहुंचने में 36 गेंदें खेलीं.

रोहित शर्मा 17वें ओवर में एनरिक नोर्किया की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 68 रन बनाए. केरोन पोलार्ड सिर्फ नौ रन बना सके. उन्हें कागिसो रबाडा ने आउट किया. हार्दिक पांड्या तीन रन बनाकर आउट हुए. लेकिन ईशान किशन जमे रहे और नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. मुंबई को जीत दिलाने वाला रन क्रुणाल पांड्या के बल्ले से निकला.

श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

दिल्ली कैपिटल्स- 156/7

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन बनाए. दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 65 और ऋषभ पंत ने 56 रन बनाए. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की.

इसके पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली दिल्ली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दिल्ली ने पहले तीन विकेट सिर्फ़ 22 रन पर गंवा दिए थे. ओपनर शिखर धवन ने 15 और अजिंक्य रहाणे ने दो रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस खाता भी नहीं खोल पाए.

ट्रेंट बोल्ट

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने नौ और शिमरॉन हेटमायर ने पांच रन बनाए. मुंबई इंडियन्स के लिए ट्रेंट बोल्ट सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. उन्होंने तीस रन देकर तीन विकेट लिए. नाथन कूल्टर नाइल ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिया.

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

दिल्ली ने जीता टॉस

इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फ़ाइनल मुक़ाबले का टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी.

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

रोहित का 200वां मैच

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का ये 200वां आईपीएल मैच था.

सिक्का

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

फ़ाइनल तक का सफ़

मुंबई और दिल्ली की टीमें लीग राउंड के बाद प्वाइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर थीं. पहले क्वॉलिफ़ायर मैच में मुंबई ने दिल्ली को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी. दिल्ली ने दूसरे क्वालिफायर में हैदराबाद को मात देकर फ़ाइनल का टिकट हासिल किया था.

मुंबई की टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, केरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

दिल्ली की टीम-

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, शिमरॉन हेटमायर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, आर अश्वनि और एनरिक नोर्किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)