IPL 2020: केन विलियमसन के दम पर हैदराबाद ने बैंगलोर को हराया

केन विलियमसन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

आईपीएल-13 में बीते शुक्रवार को अबु धाबी में एलिमिनेटर मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को छह विकेट से हरा दिया.

इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसे सही साबित करते हुए हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन पर रोक दिया.

बाद में हैदराबाद ने जीत का लक्ष्य, केन विलियमसन के नाबाद 50 रन की मदद से 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके वॉनर, मनीष पांडेय

दूसरी पारी में जीत के लिए 132 रनों की पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरूआत कप्तान डेविड वार्नर और श्रीवत्स गोस्वामी ने की, लेकिन गोस्वामी केवल तीन गेंद के मेहमान साबित हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया जो अपना खाता भी नहीं खोल सके.

केवल एक रन पर पहला विकेट खोने के बाद वॉर्नर और नए बल्लेबाज़ मनीष पांडेय ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े.

दूसरा विकेट वॉर्नर के रूप में गिरा जब मोहम्मद सिराज की तेज़ी से विकेट के अंदर आती गेंद उनके ग्लव्स का किनारा लेती हुई डिविलियर्स के हाथों में चली गई. हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट दिया लेकिन कप्तान विराट कोहली तीसरे अंपायर के पास गए जो सही दांव साबित हुआ. यह दूसरा विकेट 43 रन पर गिरा. वॉर्नर ने 17 रन बनाए.

उनकी जगह केन विलियमसन ने ली. जब हैदराबाद का स्कोर 53 रन हुआ तब मनीष पांडेय 24 रन बनाकर स्पिनर एडम ज़ैम्पा की गेंद पर विकेटकीपर डिविलियर्स के हाथों लपके गए.

प्रियम गर्ग के विकेट का जश्न मनाते विराट कोहली और युज़्वेंद्र चहल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, प्रियम गर्ग के विकेट का जश्न मनाते विराट कोहली और युज़्वेंद्र चहल

10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट खोकर 60 रन था. तब विलियमसन छह और नए बल्लेबाज़ प्रियम गर्ग चार रन बनाकर खेल रहे थे.

तभी मैदान पर कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर युज़्वेंद्र चहल से मंत्रणा की और उसका असर यह हुआ कि युज़्वेंद्र चहल ने प्रियम गर्ग को ज़ैम्पा के हाथों कैच कराकर पैवेलियन की राह दिखाई. प्रियम गर्ग सात रन बना सके.

उनकी जगह जेसन होल्डर ने ली. 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट खोकर 87 रन था. तब केन विलियमसन 24 और जेसन होल्डर पांच रन बनाकर खेल रहे थे. अब हैदराबाद को बचे पांच ओवर में जीत के लिए 45 रन की ज़रूरत थी.

पल-पल बढ़ता रोमांच और विलियमसन का कमाल

अक्सर कम स्कोर वाले मैच दिल की धड़कन बढ़ा देते है. एक ख़राब शॉट गेंदबाज़ी करने वाली टीम को मैच में वापस खड़ा कर देता है लेकिन कैच को छोड़ना कभी-कभी महंगा सौदा साबित होता है.

ऐसा ही तब दिखा जब नवदीप सैनी की फुलटॉस पर विलियमसन ने स्वैयर लैग पर ज़ोरदार शॉट लगाया जो कैच में भी बदल सकता था लेकिन पडिक्कल उसे पकड़ नहीं सके. हालांकि उन्होंने छक्का ज़रूर बचा लिया. नवदीप सैनी के इस और पारी के 18वें ओवर में 10 रन आए.

विलियमसन के शॉट को पडिक्कल पकड़ नहीं सके

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, विलियमसन के शॉट को पडिक्कल पकड़ नहीं सके

आख़िरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए नौ रन बनाने थे. नवदीप सैनी की पहली ही गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपना अर्धशतक 44 गेंदों पर पूरा किया. अब स्ट्राइक होल्डर के पास थी. उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद को ऑफ़ साइड़ में बॉउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा कर हैदराबाद को जीत की राह दिखाई.

वह 20 गेंदों पर 24 और केन विलियमसन 44 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे.

बैंगलोर के मोहम्मद सिराज ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इसके साथ ही हैदराबाद ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया. इस हार के साथ ही इस आईपीएल में टीम बैंगलोर का अभियान भी समाप्त हो गया जबकि अब हैदराबाद रविवार को दूसरे क्वालिफ़ायर में दिल्ली का सामना करेगी.

इस मुक़ाबले की विजेता टीम 10 तारीख को फ़ाइनल में मुंबई इंडियन्स का सामना करेगी.

पहली पारी

आईपीएल

इमेज स्रोत, BBCI/IPL

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ख़ुद सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे लेकिन वह दूसरे ही ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों लपके गए. वह केवल छह रन बना सके.

बैंगलोर का पहला विकेट सात रन पर गिरा. कोहली की जगह एरोन फिंच ने ली. अभी फिंच अपनी नज़र भी नहीं जमा पाए थे कि सामने वाले छोर पर खेल रहे देवदत पडिक्कल भी अपना विकेट गंवा बैठे. उनका विकेट भी जेसन होल्डर के खाते में गया.

आईपीएल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

पडिक्कल ने ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में मिड ऑन पर खड़े प्रियम गर्ग के हाथों में आसान सा कैच दे दिया. पिछले मैच में दिल्ली के ख़िलाफ़ 51 रन बनाने वाले पडिक्कल केवल एक रन बना सके. पॉवर प्ले यानी छह ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर दो विकेट खोकर 32 रन था. अब पारी को सजाने संवारने की ज़िम्मेदारी एबी डिविलियर्स और एरोन फिंच के कंधों पर थी.

फिंच अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके

आखिरकार फिंच ने अपने बल्ले की ख़ामोशी तोड़ी और पारी के दसवें ओवर में राशिद ख़ान की गेंद पर पर ठीक सामने साइड स्क्रीन के पास ज़ोरदार छक्का मारा. 10 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर दो विकेट खोकर 54 रन था. अगले ही ओवर में फिंच भी शाहबाज़ नदीम की गेंद पर अब्दुल समद को कैच दे बैठे. उन्होंने तीस गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के सहारे 32 रन बनाए.

फिंच की जगह मोइन अली ने ली. मोइन अली ने शाहबाज नदीम की गेंद को मिड ऑफ़ में खेलकर तेज़ी से रन लेने की कोशिश की लेकिन वहाँ फिल्डिंग कर रहे राशिद ख़ान के तेज़ और सीधे थ्रो ने उन्हें रन आउट कर दिया. चौथा विकेट 62 रन पर गिरा.

आईपीएल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मोइन अली का खाता तक नहीं खुला. अगले बल्लेबाज़ शिवम दुबे मैदान में उतरे. 15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर चार विकेट खोकर 93 रन था. तब एबी डिविलियर्स 45 और शिवम दुबे छह रन बनाकर खेल रहे थे.

आखिरी पाँच ओवर

बैंगलोर के विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा. पांचवें विकेट के तौर पर शिवम दुबे जेसन होल्डर की गेंद पर मिड ऑफ़ पर खड़े कप्तान डेविड वॉर्नर के हाथों कैच हुए. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर ने ली. वैसे होल्डर के इसी ओवर में डिविलियर्स ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वाशिंगटन सुंदर भी बस पांच रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद ख़ब्बू तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन ने डिविलियर्स की गिल्लियाँ बिखेर दी. डिविलियर्स ने 43 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 56 रन बनाए. आखिरकार बैंगलोर ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 131 रन बनाए.

मोहम्मद सिराज दस और नवदीप सैनी नौ रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के जेसन होल्डर ने 25 रन देकर तीन और टी नटराजन ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए. आखिरी पांच ओवर में बैंगलोर ने 38 रन जोड़े और तीन विकेट खोए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)