IPL मैचों का शेड्यूल BCCI ने जारी किया, 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मैच

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Robert Cianflone

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीज़न का शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस बार का आईपीएल कोरोना महामारी की वजह से भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है. इससे पहले 2014 में भी आईपीएल के पहले चरण का आयोजन यूएई में किया गया था.

लीग के सभी मैच 3 नवंबर तक होंगे. पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक, साढ़े तीन बजे शाम में शुरू होगा जबकि शाम में खेले जाने वाले मैच साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे.

पहले आईपीएल अप्रैल और मई में होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे टालना पड़ा. आईपीएल-13 पहले 29 मार्च से शुरू होने वाला था.

लीग के सभी मैच शारजाह, अबू धाबी और दुबई में होंगे. इनमें से 24 मैच दुबई, 20 अबू धाबी और 12 शारजाह में खेले जाएँगे.

प्लेऑफ और फ़ाइनल मैच की तारीख़ की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

इस बार कुल 8 टीमें हैं जो एक-दूसरे के ख़िलाफ़ दो बार खेलेंगी.

आईपीएल

इमेज स्रोत, IPL

रैना के बाद हरभजन ने भी आईपीएल से नाम वापस लिया

अभी हाल ही में कोरोना के कारण सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर भारत लौट आए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आधिकारिक रूप से यही कहा गया है कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और वो इस साल शायद आईपीएल में नहीं खेलेंगे.

वीडियो कैप्शन, आईपीएल 2020 के लिए पीपीई किट पहनकर दुबई जा रहे क्रिकेटर.

इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ही खिलाड़ी हरभजन सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से इस बार के आईपीएल में न खेलने का फ़ैसला किया था.

जब आईपीएल के यूएई में कराने को लेकर कोई स्पष्ट फ़ैसला नहीं किया गया था तब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा था कि ख़ाली स्टेडियम में भी आईपीएल कराने पर विचार हो रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी बहस छिड़ गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)