बिना अनुमति के पाकिस्तान कैसे पहुंची भारत की 'कबड्डी टीम'?

कबड्डी टीम

इमेज स्रोत, रविंद सिंह रॉबिन/बीबीसी

    • Author, रविंदर सिंह रॉबिन
    • पदनाम, बीबीसी पंजाबी के लिए
News image

भारत की एक कबड्डी टीम पाकिस्तान में हो रहे 'अपनी मिट्टी-अपना खेल' नाम के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वहां गई हुई है, जिस पर विवाद हो गया है.

एकेएफ़आई यानी एम्चेयोर कबड्डी फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि किसी भी कबड्डी टीम को पाकिस्तान जाकर मैच खेलन की इजाज़त नहीं दी गई है.

एकेएफ़आई के प्रबंधक जस्टिस एसपी गर्ग ने पाकिस्तान खेलने गई भारतीय कबड्डी टीम पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा, "बिना इजाज़त जाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है. ऐसे किसी भी तरह के टूर्नामेंट में भारतीय कबड्डी टीम को भाग लेने की इजाज़त नहीं दी गई है.''

कबड्डी टीम

इमेज स्रोत, रविंदर सिंह रॉ़बिन/बीबीसी

पाकिस्तान का पक्ष

दूसरी तरफ़, बिना इजाज़त भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर पाकिस्तान कबड्डी फ़ेडरेशन के महासचिव मोहम्मद सरवर से भारतीय टीम के पाकिस्तान आने के सम्बन्ध में कहा कि ये भारत का अंदरूनी मामला है और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

उन्होंने बताया कि ये टूर्नामेंट इंटरनेशनल कबड्डी फ़ेडरेशन से मान्यता प्राप्त है.

उन्होंने बताया कि ये टूर्नामेंट पहली बार पाकिस्तान में हो रहा है और 9 फ़रवरी से 16 फ़रवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमों समेत दुनिया भर से कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारतीय कबड्डी टीम के एक खिलाड़ी रवि प्रकाश ने कहा कि वो भारत की नुमाइंदगी करने आए हैं और टीम पर उठे सवालों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)