रोहित शर्मा के बल्ले से अब कौन-सा रिकॉर्ड टूट गया

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिरीज के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन महज 58 ओवरों का खेल हो पाया.

रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन ख़राब रोशनी के चलते जब खेल रोका गया तब तक भारत ने तीन विकेट पर 224 रन बना लिए थे.

तब रोहित शर्मा नाबाद 117 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि अजिंक्य रहाणे नाबाद 83 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इन दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिए नाबाद 185 रन जोड़ दिए हैं.

इससे पहले भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही है और 39 रनों तक भारत के तीन विकेट गिर गए थे. मयंक अग्रवाल 10 रन बनाकर कागिसो रबादा की गेंद पर पवेलियन लौटे जबकि चेतेश्वर पुजारा रबादा के सामने अपना खाता तक नहीं खोल पाए.

टेस्ट मैच

इमेज स्रोत, TWITTER/ SOUTH AFRICA CRICKET

जबकि कप्तान विराट कोहली महज 12 रन बनाकर एनरिक नोर्त्जे के शिकार बने.

इसके बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया.

रोहित शर्मा ने इस सिरीज़ में अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. हालांकि उनकी कोशिश अपनी पारी को दूसरे दिन बड़े स्कोर में तब्दील करने की होगी. वैसे कुल मिलाकर ये उनके टेस्ट करियर का छठा टेस्ट शतक है.

इस शतक के साथ रोहित शर्मा ने भारत के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर के बाद यह पहला मौका है जबकि भारत के किसी ओपनर ने एक सिरीज़ में तीन शतक जमाया है.

रोहित शर्मा अपनी 117 रनों की पारी में अब तक 14 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं. इन छक्कों को मिलाकर अब तक वे इस सिरीज़ में अब तक 17 छक्के लगा चुके हैं. यह एक किसी टेस्ट सिरीज़ में सबसे ज़्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड बन गया है.

रोहित शर्मा से पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर एस हेटमायर के नाम था, जिन्होंने 2018-19 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 15 छक्के लगाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)