You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
धोनी के घर रांची में दक्षिण अफ़्रीकी टीम को 5 स्टार होटल में जगह क्यों नहीं मिली
- Author, रवि प्रकाश
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच शनिवार से तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का आखिरी मुक़ाबला रांची में हो रहा है. लेकिन इस अंतिम मैच के लिए रांची पहुंची क्रिकेट टीमों को अलग-अलग होटलों में ठहराने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
जहां भारतीय क्रिकेट टीम को पांच सितारा होटल रैडिशन ब्लू में ठहराया गया है. वहीं, दक्षिण अफ़्रीका की टीम को अपेक्षाकृत छोटे होटल ली-लैक सरोवर पोर्टिको में ठहराया गया है.
जिस होटल में मेहमान टीम को ठहराया गया है वह पांच सितारा होटल नहीं है. उस होटल में कुछ ज़रूरी सुविधाएं भी नहीं हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए ज़रूरी समझी जाती हैं. इस कारण यह मुद्दा चर्चा में है.
यह पहला मौक़ा है जब रांची में खेलने गई दो अंतरराष्ट्रीय टीमों को अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है.
इससे पहले रांची खेलने के आने वाली सभी टीमें एक ही होटल रैडिशन ब्लू में ठहरायी जाती थीं. यह रांची का इकलौता पांच सितारा होटल है.
आइपीएल, वनडे और टेस्ट मैच के लिए कई देशों के खिलाड़ी रांची में पहले भी ठहर चुके हैं.
अलग-अलग होटल में क्यों हैं टीमें?
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने बीबीसी से कहा कि क्रिकेट टीमों के लिए होटल की बुकिंग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई करता है और इसमें जेएससीए की कोई भूमिका नहीं है.
हालांकि उन्होंने टीमों के बीच भेदभाव जैसी बात से इनकार किया है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "दोनों टीमों को अलग-अलग ठहराने की मूल वजह इन दिनों रांची में चल रहा डॉक्टरों का कांफ्रेंस भी है. इसके लिए डॉक्टरों के मेजबान ने एक साल पहले ही बुकिंग करा रखी थी."
"इस वजह से रेडिशन ब्लू में इतने कमरे खाली नहीं मिले कि दोनों क्रिकेट टीमें एक साथ ठहराई जा सकें. लिहाजा, बीसीसीआई को दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए होटल ली-लैक की बुकिंग करानी पड़ी."
पहले एक साथ थी बुकिंग
होटल रेडिशन ब्लू के एसोसिएट डायरेक्टर (सेल्स) देवेश कुमार ने भी यही बात दुहरायी. उन्होंने कहा कि अबतक उनके होटल ने ही दोनों टीमों की मेज़बानी की है. यह पहली बार है जब वो सिर्फ़ एक टीम को अपनी सेवा दे पा रहे हैं.
उन्होंने बीबीसी से कहा, "बीसीसीआई ने जब पहली बार बुकिंग करायी, तब हमारे पास कमरे उपलब्ध थे. तब दोनों क्रिकेट टीमों के लिए मेरे ही होटल की बुकिंग करायी गई थी."
"इस बीच टेस्ट मैच की तारीख़ों में बदलाव हुआ. अब जिन तारीख़ों पर बीसीसीआई को कमरे चाहिए थे, वह उपलब्ध करा पाना हमारे लिए मुश्किल था. क्योंकि, यूरोलॉजी के डॉक्टरों के सम्मेलन के लिए यहां कई कमरों की बुकिंग बहुत पहले हो चुकी थी. अगर पहले की तारीख़ों पर मैच हुए होते, तब हम दोनों टीमों के क्रिकेटरों की मेजबानी कर रहे होते. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका."
दक्षिण अफ़्रीकी टीम की दिक्कतें
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से होटल ली-लैक सरोवर पोर्टिको पहुंची दक्षिण अफ़्रीका की टीम की अत्याधुनिक बस होटल के मुख्य गेट की चौड़ाई कम होने के कारण फंस गई थी.
इसके बाद क्रिकेटरों को बस से उतर कर पैदल ही रिसेप्शन तक जाना पड़ा. होटल में स्वीमिंग पूल नहीं होने के कारण मेहमान क्रिकेटरों को जेएससीए स्टेडियम के पूल में तैराकी करनी पड़ी.
क्रिकेटरों ने अपना लंच भी स्टेडियम में ही किया. इसके बाद यह चर्चा ज़ोरों पर होने लगी कि उन्हें होटल का खाना पसंद नहीं आ रहा है. हालांकि, इनका डिनर और ब्रेकफास्ट होटल में ही हुआ.
दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने इसकी औपचारिक शिक़ायत नहीं की है.
होटल ली लैक सरोवर पोर्टिको के जनरल मैनेजर राहुल भट्ट ने बीबीसी से कहा कि यह अफ़वाह है कि क्रिकेटरों को उनके होटल का खाना पसंद नहीं आ रहा.
उन्होंने बताया कि अफ़्रीकी टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ ने होटल के खाने और मेज़बानी की प्रशंसा की है, सिर्फ उनका लंच स्टेडियम में हुआ, क्योंकि वे प्रैक्टिस के लिए वहां गए थे.
राहुल कुमार कहा, "यह सच है कि उनकी बस हमारे गेट पर फंस गई थी, लेकिन यह ड्राइवर की ग़लती थी. वह बस को तब मोड़ नहीं सका था. अब वही बस हमारे कैंपस में आ-जा रही है."
"हां, हमारे होटल में स्वीमिंग पूल की व्यवस्था नहीं है लेकिन किसी ने इसके लिए शिक़ायत नहीं की है. हमारी मेज़बानी से क्रिकेट टीम के सदस्य खुश हैं. हमारे लिए उनको सर्व करना गौरव की बात है."
2000 से भी कम टिकट बिके
रांची भारत के मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का घर है. लेकिन उनके गृहराज्य में हो रहे टेस्ट मैच में लोगों भारत-दक्षिण अफ़्रीका मैच के प्रति अधिक दिलचस्पी देखने को नहीं मिल रही है.
39 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाले जेएससीए स्टेडियम में इस मैच के लिए 2000 से भी कम टिकटों की बिक्री हुई है. आमतौर पर यह स्टेडियम खचाखच भरा रहता है.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)