You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सौरव गांगुली ने कहा, धोनी के भविष्य पर ज़रूर होगी बात
भारतीय क्रिकेट की आला संस्था बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली ने कहा है कि वे पदभार संभालने के बाद होने वाली बैठक में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ भी ध्यान देना चाहते हैं और ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाड़ियों की आमदनी बेहतर हो.
बुधवार को एक टेलीविज़न चैनल को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि काम करने के लिए उनके पास वक्त ज़रूर कम है लेकिन उनके सामने कई बड़े काम हैं.
मंगलवार को सौरव ने कहा था कि, "मुझे खुशी है कि मुझे मुश्किल दौर में मौक़ा मिला है और ये बतता है कि मुझ पर और मेरी काबिलियत पर लोगों का भरोसा है. हमारे पास एक युवा टीम है और हम कोशिशों में कोई कमी नहीं रखेंगे."
माना जा रहा है कि अक्तूबर की 23 तारीख़ को सौरव गांगुली बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे और करीब 10 महीनों तक इस पद पर काम करेंगे. यानी अगले साल अक्तूबर को होने वाले क्रिकेट टी20 वर्ल्डकप की तैयारियों में वो अध्यक्ष के तौर पर शामिल रहेंगे लेकिन इसके बाद उन्हें ये पद छोड़ना होगा.
47 साल के गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के मौजूदा अध्यक्ष हैं और सितंबर 2020 में उन्हें बीसीसीआई के किसी भी पद से हटना अनिवार्य है. क्योंकि तब बोर्ड के किसी न किसी पद पर लगातार छह साल का उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. बोर्ड के नए नियमों के मुताबिक ऐसा होने पर तीन साल के 'कूलिंग ऑफ़ पीरियड' में जाना होगा. इसके बाद ही दोबारा वे बीसीसीआई या इसके सदस्य बोर्ड में किसी पद के लिए कोई चुनाव लड़ सकते हैं.
सौरव ने कहा कि टी20 वर्ल्डकप के बारे में वो रवि शास्त्री और विराट कोहली के साथ ज़रूर चर्चा करेंगे क्योंकि "यही उनका काम है."
धोनी के बारे में क्या कहा सौरव गांगुली ने
धोनी के बारे में सवाल किए जाने पर सौरव ने कहा कि वो धोनी से बात ज़रूर करेंगे लेकिन क्या बात करेंगे इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है.
उनका कहना था कि वो पहले सिलेक्टर्स के साथ चर्चा करेंगे उसके बाद क्रिकेट में धोनी के भविष्य पर कोई फ़ैसला लेंगे.
धोनी इस साल हुए क्रिकेट वर्ल्डकप सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं. उन्हें वेस्ट इंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका के साथ टी-20 सिरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया.
इसी साल फ़रवरी में धोनी ने अपना आख़िरी टी20 मैच बंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था.
24 को होनी है बोर्ड की बैठक
अब बांग्लादेश के साथ भारत में खेले जाने वाली टी20 सीरिज़ के लिए चयनकर्ता 24 अक्तूबर को मुंबई में मुलाक़ात करने वाले हैं. गांगुली इसी बैठक में चयनकर्ताओं के साथ बात कर सकते हैं.
बीसीसीआई के बोर्ड के पांच सदस्यों के चुनाव से जुड़ी घोषणा 23 अक्तूबर को होनी है. बोर्ड के विभिन्न पदों के लिए 14 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था.
सौरव गांगुली के विरोध में फिलहाल कोई नहीं है जिस कारण ये लगभग तय माना जा रहा है कि 23 अक्तूबर को औपचारिक घोषणा के बाद सौरव अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)